HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

सीएम योगी के बी एन राव को संविधान निर्माता बोलने के दावे से एडिटेड पोस्ट वायरल

बूम ने जांच में पाया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर शेयर की गई पोस्ट की तस्वीर को एडिट करके गलत दावा किया जा रहा है.

By -  Shivam Bhardwaj |

1 Dec 2025 7:03 PM IST

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर (स्क्रीनशॉट) के हवाले से दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बी एन राव को भारतीय संविधान का निर्माता बता दिया. फेसबुक पोस्ट के स्क्रीनशॉट के कैप्शन में लिखा है, "भारत वासियों को 'भारत रत्न'  बीएन राव साहब जी के द्वारा निर्मित संविधान पर गौरव की अनुभूति करनी चाहिए."

बूम ने जांच में पाया कि 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक फेसबुक पेज से शेयर किए गए पोस्ट को एडिट करते हुए गलत दावा किया जा रहा है. 

बेनेगल नरसिंग राव यानी बीएन राव भारतीय संविधान सभा के सलाहकार (एडवाइजर) थे, उन्होंने मसौदा समिति के लिए संविधान का प्रारंभिक मसौदा (ड्राफ्ट) तैयार किया था. बी एन राव को भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया गया है जैसा कि वायरल तस्वीर में उन्हें भारत रत्न लिखा गया है. 

क्या है वायरल दावा : 

फेसबुक यूजर ने स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा है, "योगी जी ने एकदम सही बात कही." आर्काइव लिंक

एक्स पर भी यह स्क्रीनशॉट इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक

पड़ताल में क्या मिला : 

फेसबुक पोस्ट की एडिटेड तस्वीर 

वायरल तस्वीर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम से संचालित फेसबुक अकाउंट की पोस्ट का स्क्रीनशॉट प्रतीत हो रही है. हमने योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट को स्कैन किया. हमें 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर पोस्ट किया गया वीडियो मिला. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, " भारत वासियों को 'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के द्वारा निर्मित संविधान पर गौरव की अनुभूति करनी चाहिए...". 



बी एन राव को संविधान निर्माता नहीं बोला

हमने वीडियो को सुना जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ भारत के संविधान के निर्माण की प्रक्रिया पर प्रकाश डाल रहे हैं. योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं, "1946 में हुए संविधान सभा चुनाव के बाद गठित एक संविधान सभा ने भारत के संविधान का निर्माण किया था. इसकी अध्यक्षता डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी... उनकी अध्यक्षता में बनी संविधान सभा ने जो अलग-अलग समितियां बनाई थीं उसमें ड्राफ्टिंग कमिटी के अध्यक्ष के रूप में...बाबा साहेब अंबेडकर की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका थी...भारत की अनेकता को एकता में जोड़ने वाला संविधान अगर किसी के पास है तो हम सब भारतवासियों को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के द्वारा निर्मित संविधान पर गौरव की अनुभूति करनी चाहिए."

हमने यूट्यूब पर लाइव किए गए भाषण के पूरे वीडियो को सुना, इस दौरान सीएम योगी ने बी एन राव को संविधान निर्माता नहीं बोला है.


Full View


लखनऊ स्थित लोकभवन सभागार में 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ और शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ था. कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रस्तावना का पाठ करते हुए उपस्थित लोगों को संबोधित किया था. 

Tags:

Related Stories