HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

PM मोदी से एजेंला मर्केल, शी जिनपिंग के हाथ न मिलाने के वीडियो क्रॉप्ड हैं

बूम ने फैक्ट चेक में पाया वायरल दावा गलत है. वीडियो के ब्रीफ वर्जन में दोनों नेताओं को पीएम मोदी से हाथ मिलाते देखा जा सकता है.

By -  Shefali Srivastava |

26 Oct 2024 5:07 PM IST

सोशल मीडिया पर पूर्व जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के वीडियो क्लिप के साथ एक पोस्ट वायरल है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि ब्रिक्स समिट के दौरान शी जिनपिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाने से परहेज किया.

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो अधूरा है. इसके ब्रीफ वर्जन में दोनों राष्ट्र के नेता पीएम मोदी के साथ अपने-अपने देश के झंडे के सामने हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं. 

वायरल वीडियो में दो क्लिप हैं. एक क्लिप में पूर्व जर्मन चांसलर एजेंला मर्केल और दूसरी क्लिप में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग पीएम मोदी के साथ हैं.

एक्स पर @TheIncNews नाम के यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'शी जिनपिंग ने मोदी जी से हाथ मिलाने से किया परहेज , - ब्रेकिंग न्यूज़, मोदी जी का इतना इंसल्ट देखा नहीं जा रहा है.🤓🤓 भक्तों कुछ करो, कम से कम मीडिया में तो युद्ध शुरू करो.'


आर्काइव लिंक

इसी तरह फेसबुक पर भी इसी कैप्शन के साथ वीडियो वायरल है.


आर्काइव लिंक

फैक्ट चेक

जिनपिंग और मर्केल के अधूरे वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान शी जिनपिंग ने पीएम मोदी से हाथ नहीं मिलाया. बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि दावा गलत है.

बूम ने वायरल वीडियो में शामिल दोनों क्लिप का अलग-अलग फैक्ट चेक किया जिनके ब्रीफ वर्जन में दोनों राष्ट्र के नेता पीएम मोदी से हाथ मिलाते नजर आए.

क्लिप 1: एंजेला मर्केल के साथ पीएम मोदी  

गूगल पर संबंंधित कीवर्ड से सर्च करने पर The Tribune के यूट्यूब चैनल पर 30 मई 2017 को अपलोड किया गया 25 सेकंड का ब्रीफ वर्जन वाला वीडियो मिला जिसका टाइटल था- PM Modi and Chancellor Angela Merkel during a press conference. वीडियो के आखिर में एजेंला मर्केल और पीएम मोदी हाथ मिलाते दिखाई देते हैं.

Full View


इसके बाद हमें 30 मई 2017 को India Today की वेबसाइट पर प्रकाशित गैलरी मिली जिसमें पीएम मोदी के जर्मनी दौरे की तस्वीरें शामिल हैं. इसमें बताया गया कि पीएम मोदी यूरोप के चार देशों के दौरे पर सबसे पहले जर्मनी पहुंचे. इसके बाद उन्होंने स्पेन, रूस और फ्रांस का दौरा किया था.

इस दौरान जर्मनी के बर्लिन स्थित चांसलर कार्यालय में जर्मन-भारतीय सरकार कंसल्टेशन के चौथे राउंड के बाद पीएम मोदी और एंजेला मर्केल ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था.

क्लिप 2: शी जिनपिंग के साथ पीएम मोदी 

बूम ने पाया कि शी जिनपिंग के साथ पीएम मोदी की दूसरी क्लिप ब्रिक्स समिट 2024 के दौरान की है. गूगल पर संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें 23 अक्टूबर 2024 को अपलोड एएनआई के यूट्यूब चैनल पर मोदी और जिनपिंग की मुलाकात का वीडियो मिला. वीडियो का टाइटल है-  'Historic handshake': PM Modi holds meeting with Chinese President Xi Jinping at BRICS Summit. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों देश के नेताओं ने अपने-अपने देश के ध्वज के सामने हैंडशेक किया. 

Full View


पांच साल बाद हुई द्विपक्षीय वार्ता

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच पांच साल बाद रूस के कजान में ब्रिक्स समिट से अलग द्विपक्षीय मुलाकात हुई. दोनों नेताओं के बीच करीब 50 मिनट तक बातचीत हुई. इस दौरान भारत-चीन सीमा विवाद को सुलझाने को लेकर हुए समझौते का स्वागत किया गया. दोनों देशों के बीच शांति बहाल और मतभेदों को सुलझाने पर जोर दिया गया.

Tags:

Related Stories