HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

बीजेपी नेता को जूते-चप्पल की माला पहनाने का वीडियो पुराना है

बूम ने पाया कि वीडियो जनवरी 2018 का है, जब मध्य प्रदेश के धामनोद में नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी दिनेश शर्मा को चुनाव प्रचार के दौरान एक व्यक्ति ने जूतों की माला पहना दी थी.

By - Rohit Kumar | 14 May 2024 7:41 AM GMT

सोशल मीडिया पर एक नेता को जूता-चप्पल की माला पहनाए जाने का वीडियो वायरल है. वीडियो को लोकसभा चुनाव 2024 के संदर्भ से जोड़कर इसे वर्तमान का बताते हुए शेयर किया जा रहा है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो जनवरी 2018 का है, जब मध्य प्रदेश के धामनोद में नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी दिनेश शर्मा को चुनाव प्रचार के दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति ने जूतों की माला पहना दी थी.

वायरल वीडियो में एक नेता घर-घर जाकर लोगों से वोट मांगते दिखाई दे रहे हैं. नेता के साथ चल रहे लोगों ने अपने साथ बीजेपी वाला झंडा लिया हुआ है और गले में भी बीजेपी वाला पट्टा भी डाल रखा है. वोट मांग रहे नेता को एक बुजुर्ग व्यक्ति जूतों की माला पहना देते हैं. 

समाजवादी प्रहरी नाम के एक एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'जूते चप्पल की माला से स्वागत. ताऊ ने मौज कर दी.'

(आर्काइव लिंक)



फैक्ट चेक

बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए वीडियो से संबंधित कीवर्ड्स से गूगल पर सर्च किया. हमें 2018 की कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. पत्रिका की न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, "धामनोद में नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी दिनेश शर्मा जब चुनाव प्रचार के लिए लोगों के बीच पहुंचे तो नाराज पब्लिक ने जूतों की माला पहनाकर उनका स्वागत कर दिया. स्थानीय लोगों का मानना है कि दिनेश शर्मा केवल प्रचार के लिए ही नजर आते हैं जब काम हो तब वे गायब रहते हैं."

हमें न्यूज एजेंसी एएनआई का 7 जनवरी 2018 का एक्स पोस्ट भी मिला. इसके अनुसार, मध्य प्रदेश के धामनोद में नगर निकाय चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी प्रत्याशी दिनेश शर्मा को नाराज जनता ने जूतों की माला पहना दी थी.


Related Stories