HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में 'औरंगजेब जिंदाबाद' के नारे लगाने का दावा गलत है

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो महाराष्ट्र का है, जहां प्रचार के दौरान औरंगाबाद मध्य से चुनाव लड़ रहे जावेद कुरैशी के समर्थकों ने नारे लगाए थे.

By - Rishabh Raj | 26 Nov 2024 4:23 PM IST

कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की 'हिंदू एकता पदयात्रा' के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर दावा कर रहे हैं कि धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा के दौरान मुगल शासक औरंगजेब की तस्वीर के साथ नारे लगाए गए.

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. यह वीडियो महाराष्ट्र के औरंगाबाद की एक चुनावी रैली का है. औरंगाबाद मध्य से चुनाव लड़ रहे जावेद कुरैशी के समर्थकों ने चुनावी रोड शो के दौरान नारे लगाए थे.

कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री 21 नवंबर से 'हिंदू एकता पदयात्रा' पर हैं. यह पदयात्रा 29 नवंबर तक चलेगी. इस दौरान वह मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम से ओरछा तक 160 किमी की दूरी तय करेंगे. 

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वेरिफाइड यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री जी के पदयात्रा को मुसलमानों ने औरंगजेब की फोटो दिखाकर नारे लगाए औरंगजेब तेरा बाप औरंगजेब तेरा बाप. हिंदुओं ने बड़ी शांति का परिचय दिया.  आप खुद वीडियो देखिए कि दंगा करने के लिए कितना उकसाया गया लेकिन हिंदू चुपचाप पदयात्रा में चलते रहे.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)


फैक्ट चेक: वायरल वीडियो महाराष्ट्र चुनाव के दौरान का है

बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए जब इसके अलग-अलग कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें जावेद कुरैशी नाम के फेसबुक अकाउंट पर 18 नवंबर 2024 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला.

इसका कैप्शन था, 'औरंगाबाद मध्य से वंचित के उम्मीदवार जावेद कुरैशी की रैली में आमने सामने प्रदीप जायसवाल से भिड़े. औरंगजेब (rh) फोटो दिखाकर जिंदाबाद के नारे लगाए.' इससे पुष्टि हुई कि यह वीडियो धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा शुरू होने से पहले से इंटरनेट पर मौजूद है.


Full View

इसके बाद जब हमने इस वीडियो को गौर से देखा तो इसमें एक तरफ कुछ लोग टीपू सुल्तान और औरंगजेब की तस्वीर के साथ नारे लगा रहे हैं, जबकि दूसरी तरफ खड़े लोग 'छत्रपति शिवाजी महाराज की जय' का नारा लगा रहे हैं.

इसके अलावा कुछ लोगों ने 'वोट फॉर जावेद कुरैशी' की तख्ती अपने हाथों में पकड़ी हुई है. साथ ही दूसरी ओर चल रही गाड़ियों पर शिवसेना (शिंदे गुट) और भाजपा का झंडा लगा हुआ है


हमने इससे जुड़े कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया तो हमें Aurangabad Updates नाम के एक यूट्यूब चैनल पर इससे जुड़ा एक वीडियो मिला. इस वीडियो की हेडिंग थी, 'औरंगाबाद मध्य: जावेद कुरैशी के बाइक रैली में कार्यकर्ता औरंगजेब का फोटो लेकर पहुंचे, लगाए जिंदाबाद के नारे.' इस वीडियो में भी लोगों के हाथों में औरंगजेब और टीपू सुल्तान की तस्वीर वाली तख्ती को देखा जा सकता है.

Full View

हाल ही में संपन्न हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में औरंगाबाद (मध्य) से शिवसेना (शिंदे) से प्रदीप शिवनारायण जायसवाल ने 8000 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की. जबकि प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी से उम्मीदवार मोहम्मद जावेद कुरैशी चौथे स्थान पर रहे.

विधायक ने बूम से की पुष्टि 

वीडियो की पुष्टि के लिए बूम ने औरंगाबाद (मध्य) से नवनिर्वाचित विधायक प्रदीप शिवनारायण जायसवाल से संपर्क किया. उन्होंने कहा, "यह वीडियो औरंगाबाद में हमारे ही एक रोड शो का है. रोड के एक तरफ मेरे समर्थक हैं, जबकि दूसरी तरफ जावेद कुरैशी के समर्थक हैं."

उन्होंने आगे कहा, "औरंगजेब और टीपू सुल्तान की तख्ती पकड़े जावेद के ही समर्थक है. हमलोग छत्रपति शिवाजी महराज को मानने वाले लोग हैं. हम छत्रपति शिवाजी महाराज की जय का नारा लगा रहे थे और वो लोग औरंगजेब जिंदाबाद का नारा लगा रहे थे. इसमें कोई अप्रिय घटना नहीं हुई थी. हम लोग शांतिपूर्वक वहां से निकल गए थे." प्रदीप शिवनारायण जायसवाल ने यह भी पुष्टि की कि इस मामले में पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई थी.

Tags:

Related Stories