महाराष्ट्र में लंबी सियासी उठा-पठक के बाद आख़िरकार उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा जिसके बाद बागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने गुरुवार शाम मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
उद्धव ठाकरे के इस्तीफ़े और बीजेपी समर्थित सरकार बनने के बाद कंगना रनौत और रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ़ अर्नब गोस्वामी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे. इसी बीच अर्नब गोस्वामी का डांस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो के साथ दावा किया गया कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार गिरने और बीजेपी की गठबंधन सरकार बनने की ख़ुशी में अर्नब गोस्वामी नाच रहे हैं.
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो सालों पुराना है और इसका महाराष्ट्र के हालिया सियासी घटनाक्रम से कोई संबंध नहीं है.
नवंबर 2020 में मुम्बई पुलिस ने अर्नब गोस्वामी को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के एक मामले में गिरफ़्तार किया था
बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बीजेपी पर निशाना साधते पुराना वीडियो वायरल
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा,"महाराष्ट्र की खुशी पर अर्नब गोस्वामी का डिस्को डांस."
एक अन्य फ़ेसबुक यूज़र ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया, "अर्नब गोस्वामी महाराष्ट्र की सरकार गिराने की खुशी में."
पोस्ट यहां देखें.
फ़ेसबुक पर यह वीडियो काफ़ी वायरल है जिसे यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है.
ट्विटर पर भी वीडियो काफ़ी वायरल है. कुछ यूज़र असल मानकर तो कुछ व्यंग में शेयर कर रहे हैं. जिसे आप यहाँ, यहाँ और यहाँ देख सकते हैं.
आलिया भट्ट और सुशांत सिंह राजपूत से जोड़कर वायरल ज़ी न्यूज़ का ग्राफ़िक एडिटेड है
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो की सत्यता जांचने के लिए संबंधित कीवर्ड की मदद से यूट्यूब पर खोज शुरू किया. इस दौरान हमें यह वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर 08 मार्च 2021 को अपलोड हुआ मिला. इससे स्पष्ट हो गया कि वीडियो पुराना है और इसका हालिया महाराष्ट्र के घटनाक्रम से कोई संबंध नहीं है.
हमने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए यह पता लगाने की कोशिश की कि असल में यह वीडियो कब का है.
जांच के दौरान हमें यूट्यूब पर एक और वीडियो मिला जिसका शीर्षक - 'Times Now Launching Party July 5' था.
यह वीडियो 11 फ़रवरी 2010 को अपलोड किया गया था.
हमने वीडियो ध्यान से देखा और पाया कि वीडियो की शुरुआत और अंत में बताया गया है कि यह 5 जुलाई को टाइम्स नाउ चैनल के लॉन्च पार्टी का है. वीडियो में 3:15 मिनट की समयावधि पर हूबहू दृश्य देखा जा सकता है.
इसके बाद हमने टाइम्स नाउ के एक पूर्व कर्मचारी से संपर्क किया जिसने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर बताया कि "यह पार्टी टाइम्स नाउ चैनल के लॉन्च के समय की नहीं बल्कि चैनल का 'लोगो' तय होने के समय की है. यह पार्टी 2 जुलाई 2005 को आयोजित की गई थी".
(EDITOR'S NOTE- स्टोरी के पिछले वर्ज़न में कहा गया था कि अर्णब गोस्वामी को फ़ेक टीआरपी मामले में गिरफ़्तार किया गया था. त्रुटि के लिए खेद है.)