समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर्स वीडियो को लोकसभा चुनाव 2024 के संदर्भ से जोड़कर शेयर करते हुए कह कर रहे हैं कि चुनावी नतीजों को देखते हुए अखिलेश यादव पीएम मोदी से मिलने पहुंच गए.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि दावा झूठा है. वायरल वीडियो जून 2014 का है, तब अखिलेश यादव यूपी के मुख्यमंत्री थे.
एक फेसबुक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'चुनाव का परिणाम जानते ही मोदी दरबार मे भूल-चूक लेनी-देनी करने पहुंचे अखिलेश.'
फैक्ट चेक
बूम ने फैक्ट चेक के लिए वायरल वीडियो से संबंधित कीवर्ड्स से यूट्यूब पर सर्च किया. हमें पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल पर 13 जून 2014 को शेयर किया गया यह वीडियो मिला. वीडियो के विवरण में बताया गया कि पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की.
गौरतलब है कि मार्च 2012 से मार्च 2017 तक अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. अखिलेश ने नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद शिष्टाचार भेंट की थी. नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी.
डीडी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर भी तत्कालीन यूपी सीएम अखिलेश यादव और पीएम मोदी की मुलाकात का यह वीडियो शेयर किया गया था.
इसके अलावा हमें हाल-फिलहाल की ऐसी कोई विश्वनीय न्यूज रिपोर्ट भी नहीं मिली, जिसमें अखिलेश यादव और पीएम मोदी की मुलाकात की खबर हो.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन का हिस्सा है