HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

ग्रीस में युवाओं और पुलिस के बीच झड़प का वीडियो ईरान के गलत दावे से वायरल

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो ग्रीस के थेसालोनिकी शहर का है. 1 नवंबर 2025 को रैपर लेक्स के शो के बाद युवाओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी.

By -  Shivam Bhardwaj |

13 Jan 2026 5:28 PM IST

सोशल मीडिया पर ईरान में प्रदर्शन करते लोगों के दावे से एक वीडियो वायरल है. वीडियो में सड़क पर आगजनी और तोड़फोड़ करते लोगों को देखा जा सकता है. 

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो ग्रीस (यूनान) का 1 नवंबर 2025 का है. थेसालोनिकी शहर में रैपर लेक्स के कॉन्सर्ट के बाद युवाओं ने पुलिस पर मोलोटोव कॉकटेल (बोतल में तरल ज्वलनशील पदार्थ भरकर बनाया गया विस्फोटक) फेंक दिए थे, जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फ्लैश बैंग ग्रेनेड (ऐसा ग्रेनेड जो तेज रोशनी के साथ जोरदार आवाज से फटता है) और आंसू गैस का इस्तेमाल किया था. 

ईरानी मुद्रा के गिरने के बाद तेहरान में 28 दिसंबर 2025 को व्यापारिक हड़तालों के रूप में शुरू हुए प्रदर्शन देशभर में फैल गए हैं. ईरान के तमाम शहरों में लोग सड़कों पर उतरकर ईरान की वर्तमान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प और हिंसा के मामले सामने आए हैं. ईरानी सरकार ने देश में इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं आंशिक रूप से बंद कर दी हैं. 

क्या है वायरल दावा : 

फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "1.5-1.85 मिलियन ईरानी आज रात सड़कों पर लड़ रहे है, 180 शहर जल रहे है …इस स्तर पर क्रांति फैल गई है, ईरानियों ने ठान लिया है कि इस्लाम मुक्त ईरान होने तक यह आजादी की जंग जारी रहेगी, आर या पार..." आर्काइव लिंक

एक्स पर भी यह वीडियो वायरल है. आर्काइव लिंक

पड़ताल में क्या मिला : 

ग्रीस का वीडियो 

वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें इंस्टाग्राम पर 31 दिसंबर 2025 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने इसकी लोकेशन ग्रीस देश बताई है. कीफ्रेम को ग्रीक कीवर्ड से सर्च करने पर इंस्टाग्राम पर 1 जनवरी 2025 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. इसके कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह वीडियो ग्रीस के थेसालोनिकी शहर में लेक्स (ग्रीस के एक रैपर) के कॉन्सर्ट के बाद का है. 



थेसालोनिकी शहर में रैपर लेक्स के कॉन्सर्ट का हुआ था आयोजन

संबंधित ग्रीक कीवर्ड से सर्च करने पर हमें ग्रीस के मीडिया आउटलेट TA NEA  के फेसबुक अकाउंट से 2 नवंबर 2025 को शेयर किया गया वीडियो मिला. आउटलेट द्वारा कैप्शन में दी गई जानकारी के अनुसार ग्रीस के थेसालोनिकी शहर में स्थित कफ्तानजोग्लियो नेशनल स्टेडियम में रैपर लेक्स के कॉन्सर्ट का आयोजन हुआ था. इसके बाद लोगों के एक समूह ने सिटी सेंटर में मोलोटोव कॉकटेल और आंसू गैस फेंकी. इस घटना में पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार किया. 


Full View


पुलिस और युवाओं के बीच हो गई थी झड़प 

ग्रीक मीडिया आउटलेट ProtoThema की 2 नवंबर 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, 1 नवंबर 2025 की शाम को कफ्ताजोग्लियो स्टेडियम में लेक्स के कॉन्सर्ट का समापन हुआ, इसके बाद थेसालोनिकी में तुर्की दूतावास के बाहर युवाओं ने पुलिस पर मोलोटोव कॉकटेल से हमला कर दिया और तेलोग्लियो के जंगल में आग लगा दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस बलों ने फ्लैश बैंग ग्रेनेड और आंसू गैस का इस्तेमाल किया था. 




Tags:

Related Stories