HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

पुतिन के भारत दौरे से जोड़कर 8 साल पुराना सीरिया दौरे से जुड़ा वीडियो वायरल

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के 11 दिसंबर 2017 को सीरिया के अघोषित दौरे से जुड़ा हुआ है.

By -  Shivam Bhardwaj | By -  Srijit Das |

5 Dec 2025 7:04 PM IST

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि जब रूस के राष्ट्रपति ने भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया तब भारतीय वायुसेना के विमानों ने उनकी रक्षा में पहरा दिया. वायरल वीडियो में विमान की विंडो से बाहर देखते रूसी राष्ट्रपति और आकाश में उड़ान भरते लड़ाकू विमानों को देखा जा सकता है. 

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो 11 दिसंबर 2017 को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सीरिया दौरे से जुड़ा है. इस दौरान रूसी सेना सुखोई -30 लड़ाकू विमानों का दल उन्हें सुरक्षा प्रदान कर रहा था. 

व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं. वह 4 दिसंबर को दिल्ली पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. पुतिन पीएम मोदी के साथ 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं. दोनों देशों के बीच व्यापार, सुरक्षा और ऊर्जा जैसे मामलों पर वार्ता हो रही है. 

क्या है वायरल दावा : 

फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'भारतीय वायुसेना के लड़ाकू जेट भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करते समय राष्ट्रपति पुतिन के विमान की एस्कॉर्टिंग कर रहे हैं.' आर्काइव लिंक

एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक

पड़ताल में क्या मिला : 

दिसंबर 2017 का वीडियो 

वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें रूसी भाषा में संचालित मीडिया आउटलेट के फेसबुक पेज पर 13 दिसंबर 2017 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. वीडियो में वायरल वीडियो के दृश्यों को देखा जा सकता है. कैप्शन में दी गई जानकारी के अनुसार यह वीडियो रूसी राष्ट्रपति के मिडिल ईस्ट के दौरे से जुड़ा है. इस दौरान SU-30 लड़ाकू विमानों ने पुतिन के  विमान को पहरा देकर सुरक्षा प्रदान की थी. 

पुतिन के सीरिया दौरे का वीडियो

अपनी जांच में हमें वायरल इडियो के विजुअल वाली न्यूज रिपोर्ट भी मिली. Infobae की 13 दिसंबर 2017 की रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन ने 11 दिसंबर 2017 को सीरिया के खमीमिम में स्थित रूसी  सैन्य अड्डे का अचानक दौरा किया था. इस दौरान रूसी राष्ट्रपति इल्यूशिन IL-96-300PU विमान पर सवार थे और विंडो से सुरक्षा में पहरा दे रहे रूसी लड़ाकू विमान सुखोई SU-30 के दल को देख रहे थे. 



रूस आधारित न्यूज चैनल आर टी की 11 दिसंबर 2017 रिपोर्ट के मुताबिक जब पुतिन का विमान खमीमिम एयरबेस पर उतरने की तैयारी कर रहा था तब सुखोई-30 के लड़ाकू दल ने उनका स्वागत किया. 

Full View

पुतिन ने पायलट को  बोला था Thank You 

आरटी की 17 दिसंबर 2025 की रिपोर्ट में पुतिन के विमान को सुरक्षा देने वाले सुखोई -30 के पायलट का इंटरव्यू भी प्रकाशित हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार सुखोई विमान का दल राष्ट्रपति के विमान पर मिसाइल के संभावित हमलों की रोकथाम के लिए काम कर रहा था. यूरी नाम के पायलट ने Rossiya 1 के एक रिपोर्टर को बताया, "हमारे विमानों की गति अलग-अलग है, हम अपनी अधिकतम क्षमता से उड़ रहे थे और हम राष्ट्रपति के विमान को दोनों ओर से सुरक्षा दे रहे थे." रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि बाद में पुतिन ने पायलट को उनके साहस के लिए धन्यवाद दिया. 

Infobae की 11 दिसंबर 2017 की रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान खमीमिम सैन्य अड्डे पर सीरिया के तत्कालीन राष्ट्रपति बशर-अल-असद ने उनका स्वागत किया था. इस समय पुतिन के नेतृत्व मे रूस, सीरिया में तत्कालीन राष्ट्रपति बशर-अल-असद की सत्ता को इस्लामिक स्टेट और विद्रोही समूहों से लड़ने के लिए सैन्य सहायता प्रदान कर रहा था. 

अंतिम 2 विजुअल 2019 के 

वहीं वायरल वीडियो के अंत में आसमान में उड़ते दिख रहे जेट विमानों के दो विजुअल 2019 के हैं. यह विजुअल Akhtubinsk स्थित Chkalov Flight Test Centre में पुतिन के दौरे से जुड़े हैं. इन्हें रूस के राष्ट्रपति की आधिकारिक वेबसाइट पर 14 मई 2019 को प्रकाशित एक रिपोर्ट में शेयर किया गया था. 

 


Tags:

Related Stories