दो तस्वीरों का एक कोलाज फेसबुक पर काफ़ी वायरल हो रहा है | कोलाज में जहां एक तस्वीर में बांग्ला फिल्मों की अदाकारा और तृणमूल कांग्रेस की प्रत्याशी मिमी चक्रबोर्ती दिखाई दे रही हैं, वहीँ दूसरी तस्वीर में भारतीय जनता पार्टी की नेत्री स्मृति ईरानी हैं | पोस्ट के वायरल होने की वजह है मिमी के हाथ के दस्ताने |
तस्वीर में साफ़ देखा जा सकता है की अपनी गाड़ी में बैठ कर लोगों से हाथ मिलाती मिमी ने दोनों हथेलियों में दस्ताने पहन रखे हैं | वहीँ स्मृति ईरानी भी गाड़ी में बैठ कर जनता का अभिनन्दन स्वीकार कर रही हैं मगर उन्होंने दस्ताने नहीं पहन रखे हैं |
पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है: भेदभाव करने वाले ठगबंधियों को नहीं मिलेगा वोट क्योंकि इनकी नीयत में है खोट | वहीँ, कोलाज के ऊपर लिखा हुआ है: फर्क साफ़ है | समर्थकों को अछूत मानते हुए हाथों में दस्ताने पहनकर समर्थकों से मिलती हुई TMC प्रत्याशी मिमी चक्रवर्ती | भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी गर्मजोशी से अपने समर्थकों से मिलती हुई | आप ही फैसला कीजिये |
इस पोस्ट को यहां देखा जा सकता है तथा इसके आर्काइव्ड वर्शन को यहां |
ये तस्वीरें फ़ेसबुक तथा ट्विटर पर काफ़ी वायरल हो रही हैं |
फैक्ट चेक
बूम ने पता लगाया की दोनों तस्वीरें के साथ किसी प्रकार की कोई भी एडिटिंग नहीं की गयी है | फ़िर हमने मिमी चक्रबोर्ती से संपर्क करके खुद उन्ही से दस्तानो के पीछे की कहानी जानने की कोशिश की | उनके मैनेजर ने हमें बताया की दस्ताने पहनने के पीछे सिर्फ़ और सिर्फ़ स्वास्थय-संबंद्धित कारण थे |
हम एक कैंपेन से वापस लौट रहे थे जब मिमी को एक गुलदस्ते से हाथ पर काफ़ी खरोंचें आयी थी | उन्होंने अपने हाथों पर मलहम लगाया था |क्यूंकि मिलने वालों का तांता लगा था, इसीलिए मिमी ने दस्ताने पहन लिए ताकि मलहम का प्रभाव बना रहे
मिमी चक्रबोर्ती के मैनेजर
चक्रबोर्ती के मैनेजर ने ये भी कहा की ये तस्वीर कथित तौर पर जानबूझ कर खींची गई है | "हम मार्च 25 से कैंपेनिंग कर रहे है और ये काफ़ी हेक्टिक रहा है | सिर्फ़ एक तवीर के सहारे कोई ये दावा नहीं कर सकता की मिमी 'एलिटिस्ट' है | हम काफ़ी लोगो से मिले हैं, काफ़ी दुरी तय की है और इस कम्पैनिंग के दौरान वो कई दफे घायल हुई होगी | ये सब सिर्फ़ एक तरीका है मिमी की छवि धूमिल करने की |"