महाकुंभ में नहीं निकला 120 फीट लंबा सांप, वायरल वीडियो फर्जी है
बूम ने पाया कि डिजिटली क्रिएट किए गए वीडियो को वास्तविक मानकर शेयर किया जा रहा है.



सोशल मीडिया पर महाकुंभ मेला परिसर में 120 फीट का सांप निकलने के दावे से कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं.
वीडियो में क्रेन की मदद से पानी के भीतर से एक विशालकाय सांप को निकालने की कोशिश की जा रही है. वहां आस-पास मौजूद लोग इस नजारे को रिकॉर्ड करते नजर आ रहे हैं.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि प्रयागराज के महाकुंभ में 1000 किलो का सांप निकलने का दावा फर्जी है. यह वायरल वीडियो किसी वास्तविक घटना का नहीं है.
फेसबुक पर एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया, 'महाकुंभ में निकला 1000 किलो का सांप 120 फुट लंबा.'

फैक्ट चेक
महाकुंभ में सांप निकलने से संबंधित न्यूज रिपोर्ट सर्च करने पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिसमें 120 फीट लंबे और हजार किलो के सांप निकलने की बात की गई हो.
इस दौरान हमें अमर उजाला की 17 जनवरी की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया था कि महाकुंभ स्थित मीडिया सेंटर में सांप निकलने का मामला सामने आया था. हमने पाया कि वायरल वीडियो का इस घटना से कोई संबंध नहीं है.
वीडियो की तह तक जाने के लिए हमने इसके कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. इसके जरिए हम Linda's AI Live नाम के एक यूट्यूब चैनल पर पहुंचे.
वहां वायरल वीडियो से मिलते-जुलते कई वीडियो मौजूद थे. डिस्क्रिप्शन में इन सभी वीडियो को कम्यूटर जनित बताया गया था. डिस्क्रिप्शन में लिखा था, "इस चैनल की सभी सामग्री पूरी तरह से कंप्यूटर-जनित हैं और केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाई गई हैं. कृपया इसे गंभीरता से न लें."
चैनल पर मिले 11 सेकंड की इस क्लिप में वायरल वीडियो का एक हिस्सा मौजूद है.
इस चैनल पर विशालकाय सांपों और अन्य जानवरों के ऐसे कंप्यूटर जनरेटेड ढेरों वीडियो शेयर किए गए हैं.

इन वीडियो में स्पष्ट रूप से ऐसी तमाम विसंगतियां देखी जा सकती हैं, जो आम तौर पर डिजिटली क्रिएट किए गए कंटेंट में होती हैं.
पुष्टि के लिए हमने वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स को AI डिटेक्शन टूल Wasitai पर भी चेक किया. इस टूल ने भी इसके विजुअल्स को AI जनित बताया.
