दावा- कांग्रेस विधायक अनिल उपाध्याय ने सीएए-एनआरसी का विरोध करने वाले विपक्षीय दलों की आलोचना की
फ़ैक्ट- वीडियो में दिखने वाला शख्स कांग्रेस विधायक अनिल उपाध्याय नहीं बल्कि मोहन चंद्र पाण्डेय है, और उनका किसी पार्टी से संबंध नहीं है.
दावा- हिन्दुओं को मारने के लिए मुसलमान कैप्सूल में लोहे की कीलें भरकर बेच रहे हैं.
फ़ैक्ट- वीडियो दो अलग-अलग क्लिपों को मिलाकर बनाया गया है और यह भारत से नहीं है.
दावा- भारत से वैक्सीन दान में मिलने पर कनाडा में तिरंगा कार रैली निकाली गई
फ़ैक्ट- किसान परेड के दौरान 26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा के विरोध में कनाडा में तिरंगा रैली निकाली गई थी.
दावा- 1400 साल पहले पैगंबर मोहम्मद ने जो पत्थर बांधे थे वो आज तक वैसे ही बंधे हुए हैं.
फ़ैक्ट- यह तस्वीर मिस्र (Egypt) की राजधानी काहिरा (Cairo) इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 2008 में एक कलाकार द्वारा बनाई गई एक मूर्तिकला है.
दावा- पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने बयान दिया कि नरेंद मोदी ही भारत को एक अच्छा राष्ट्र बना सकते हैं
फ़ैक्ट- पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के प्राइवेट सेक्रेटरी ने हमें बताया कि यह वायरल दावा एक प्रोपेगंडा है और इसे फ़र्ज़ी करार दिया.
कुछ ऐसी ही जानकारियां और फ़ैक्ट चेक पढ़ने के लिए जुड़े रहें बूम हिंदी के साथ.