दावा- योगी आदित्यनाथ के हवाले से दावा यूपी में प्रतिदिन 30 लाख लोगों को रोज़गार
फ़ैक्ट चेक- यूपी में प्रतिदिन 30 लाख रोज़गार वाली बात महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) के तहत उपलब्ध रोज़गार के संदर्भ में कही गई है.
दावा- कोलकाता के प्रतिष्ठित कॉफ़ी हाउस में बीजेपी कार्यकर्ताओं का हंगामा
फ़ैक्ट चेक- वायरल तस्वीरें 4 अप्रैल, 2016 की हैं, जब West Bengal के उत्तरी हावड़ा में पार्टी की बैठक में बीजेपी कार्यकर्ताओं के दो समूह आपस भिड़ गए थे.
दावा- हिन्दुओं की जवान लड़कियों को फंसाने के लिए मुसलमान ‘जिम जिहाद’ कर रहे हैं.
फ़ैक्ट चेक- यह वीडियो जून 2017 का है और यह वीडियो भारत नहीं बल्क़ि त्रिनिदाद और टोबैगो गणतंत्र से है. वीडियो में दिख रहे पुरुष और महिला दोनों पति-पत्नी हैं.
दावा- पीएम मोदी और अमित शाह बंगाल में जुमा की नमाज़ अदा करते हुए. भक्तों को भक्ति का पाठ पढ़ाया और ख़ुद मुस्लिम द्वार पहुंचे हैं.
फ़ैक्ट चेक- वायरल तस्वीरें फ़ोटोशॉप करके बनाई गई हैं. असल तस्वीर PM Modi और Amit Shah पूर्व वित्तमंत्री और बीजेपी नेता Arun Jaitley की शोकसभा से है.
दावा- तमिलनाडु में राहुल गांधी का असाधारण स्वागत.
फ़ैक्ट चेक- वायरल तस्वीरें DMK नेता MK Stalin की 19 मार्च की एक रैली से है. इन तस्वीरों का Rahul Gandhi की रैली से कोई संबंध नहीं है.
कुछ ऐसी ही जानकरियां और फ़ैक्ट चेक पढ़ने के लिए जुड़े रहें बूम हिंदी के साथ.