दावा- ब्रेकिंग: बॉलीवुड अभिनेता Ajay Devgan के साथ दिल्ली में मारपीट हुई
फ़ैक्ट चेक- वायरल दावा फ़र्ज़ी है. असल में मारपीट की यह घटना दो गुटों के बीच पार्किंग को लेकर हुई थी. इस घटना से अभिनेता का कोई संबंध नहीं है.
दावा- देशभर की यूनिवर्सिटी- कॉलेज में ‘शिक्षा जिहाद’ चल रहा है.
फ़ैक्ट चेक- पूर्व चीफ़ जस्टिस Ranjan Gogoi का यह ट्विटर हैंडल फ़र्ज़ी है. पूर्व CJI Ranjan Gogoi ने बूम को बताया कि वो ट्विटर पर मौजूद नहीं हैं.
दावा- West Bengal में बीजेपी उम्मीदवार ने वोटरों को धमकाया कि यूपी से 1000 लोगों को बुलाकर उनकी पिटाई कराएंगी.
फ़ैक्ट चेक- यह वीडियो 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान का है, जब Bharati Ghosh पश्चिम बंगाल के घाटल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार थीं. वीडियो का वर्तमान चुनाव से कोई संबंध नहीं है.
दावा- मुंबई का लैब तकनीशियन मुसलमान ‘अब्दुल खान’ कोरोना नेगेटिव हिन्दुओं की पॉजिटिव रिपोर्ट बना रहा था
फ़ैक्ट चेक- असल घटना उत्तर प्रदेश के उन्नाव ज़िले की है और तस्वीर में दिख रहा युवक अब्दुल नहीं बल्कि अमर चौधरी है. इस घटना में पुलिस ने साम्प्रदायिक कोण होने से इंकार किया है.
दावा- सरसंघचालक Mohan Bhagwat ने लोगों से प्रधानमंत्री Narendra Modi को अपना आदर्श मानने के लिए कहा
फ़ैक्ट चेक- वायरल ट्वीट Mohan Bhagwat के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से नहीं किया गया है बल्कि उनके नाम का इस्तेमाल करते हुए बनाये गए एक फ़ैन हैंडल से किया गया है.
ऐसी ही जानकारियां और फ़ैक्ट चेक पढ़ने के लिए जुड़े रहें बूम हिंदी के साथ.