सुनीता विलियम्स का भगवद्गीता से जुड़ा पुराना वीडियो धरती वापसी से जोड़कर वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि सुनीता विलियम्स द्वारा भगवद गीता पर बोलने का यह वीडियो 2013 की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का है.



सुनीता विलियम्स की हाल ही में अंतरिक्ष से पृथ्वी पर वापसी से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष से सुरक्षित वापसी का श्रेय श्रीमद भगवद गीता और उपनिषदों को दिया है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो सुनीता विलियम्स की अप्रैल 2013 की यात्रा का है. इस दौरान उन्होंने दिल्ली स्थित राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र में मीडिया से बात करते हुए श्रीमद भगवद्गीता और उपनिषदों में दिलचस्पी पर अपनी बात कही थी.
नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर क्रू-9 मिशन के अंतर्गत 18 मार्च 2025 को स्पेसएक्स के ड्रैगन फ्रीडम शिप पर सवार होकर पृथ्वी पर लौटे हैं. शुरू में यह मिशन आठ दिनों का था, लेकिन अंतरिक्ष यात्री द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे बोइंग स्टारलाइनर कैप्सूल में कुछ समस्याएं आ गईं, जिस कारण मिशन 9 महीने तक खिंच गया.
चालीस सेकंड के वायरल वीडियो में मीडिया से बात करते हुए सुनीता विलियम्स भारतीय संस्कृति के प्रति अपनी आस्था और विश्वास को व्यक्त करते हुए सुना जा सकता है. जिसका हिंदी अनुवाद है, "मैं भारतीय विरासत की सराहना करती हूं, मुझे खुशी है कि मैं इसके एक हिस्से को अपने साथ अंतरिक्ष में ले जा पाई, गणेश हमेशा मेरे घर में रहे हैं, मैं जहां भी रही हूं गणेश हमेशा मेरे साथ थे, इसीलिए उनको मेरे साथ अंतरिक्ष में भी आना पड़ा."
इसके बाद वह आगे बोलती हैं, "और भारतीय खाना, आप कभी भी पूरी तरह संतुष्ट नहीं हो सकते. मैं सुनिश्चित करती हूं कि अंतरिक्ष में मेरे पास खाने के लिए समोसे हों. भगवद गीता, पिछली बार मैं अपने साथ उपनिषदों की व्याख्या से संबंधित एक कॉपी भी लाई थी. मैं भगवद गीता और ओडेसी (महाकाव्य) भी लाई थी, मुझे लगा अंतरिक्ष में होते हुए इन किताबों को पढ़ना काफी उपयुक्त है."
फेसबुक यूजर ने इस पुराने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'ये दर्द क्यूं कम नहीं होता ब्राह्मण विरोधी और सनातन विरोधियों का ! ये भी मनुवादी निकल गए, सुनीता विलियम्स ने अपनी सुरक्षित वापसी का श्रेय श्रीमद्भगवत गीता और उपनिषदों को दिया..9 महीने तक रही अंतरिक्ष में.'
एक्स पर भी यह वीडियो सुनीता विलियम्स की हालिया अंतरिक्ष वापसी से जोड़कर वायरल है. आर्काइव लिंक
फैक्ट चेक
हमें वीडियो में टेबल पर रखे माइक पर भारतीय न्यूज चैनल का लोगो दिखाई दिया. हिंट मिलने के बाद हमने गूगल पर संबंधित की-वर्ड से सर्च किया. सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो से संबंधित 2013 की न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं.
हमें एनडीटीवी के यूट्यूब चैनल पर 2 अप्रैल 2013 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. इसे I had samosas in space with me, says astronaut Sunita williams शीर्षक से अपलोड किया गया है.
इस वीडियो में 39वें सेकंड पर वायरल वीडियो के विजुअल को देखा जा सकता है.
सुनीता विलियम्स के पिता दीपक पंड्या की परवरिश गुजरात में हुई है. उनकी मां उर्सुलाइन बोनी ज़ालोकर स्लोवेनियाई-अमेरिकी हैं. विलियम्स अंतरिक्ष की तीन यात्राओं पर जा चुकी हैं. 2006 में वह नासा के एक्सपीडिशन 14-15 मिशन पर गई थीं, 2012 में वह एक्सपीडिशन 32-33 मिशन पर गई थीं और जून 2024 में वह स्पेसएक्स क्रू-9 के हिस्से के रूप में एक्सपीडिशन 72 मिशन अंतर्गत अंतरिक्ष रवाना हुई थीं.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पृथ्वी पर वापसी के बाद सुनीता विलियम्स और उनके अन्य साथियों को 45 दिन के पुनर्वास कार्यक्रम में रखा गया है ताकि वे खुद को पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के अनुकूल ढाल लें. उनकी यह थेरेपी छह सप्ताह तक जारी रहेगी.