चैंपियंस ट्रॉफी: भारत की जीत पर अफगानिस्तान में जश्न के गलत दावे से वीडियो वायरल
बूम ने पाया कि यह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत के बाद मनाए गए जश्न का वीडियो है. इसका भारत की जीत से कोई लेना-देना नहीं है.



सोशल मीडिया पर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत की जीत पर अफगानिस्तान में जश्न मनाए जाने के दावे से एक वीडियो वायरल है. बूम ने इसका फैक्ट चेक करने पर पाया कि यह 26 फरवरी 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत के बाद मनाए गए जश्न का वीडियो है.
लगभग एक मिनट के इस वीडियो में कई सारे क्लिप हैं, जिनमें लोग सड़कों पर नाचते-गाते नजर आ रहे हैं. इसमें आतिशबाजी के भी दृश्य मौजूद हैं.
बता दें कि भारत ने 9 मार्च को न्यूजीलैंड को चार विकेटों से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया. यूजर्स इसी से जोड़कर अफगानिस्तान का यह वीडियो शेयर कर रहे हैं.
फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारत के विजय का भव्य जश्न मनाया गया. अफगानियों ने भारत की जीत को बड़े शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया. तमाम फुटेज पाकिस्तानी मीडिया पर दिखाकर छाती कूटी जा रही है कि भारत ने एक काफिर देश होते हुए भी मुस्लिम अफगानियों को अपना मित्र बना लिया है.'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
Cric7 Videos नाम के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ अपलोड किया गया.
वीडियो का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक: वीडियो के साथ झूठा दावा हो रहा है वायरल
हमने वीडियो को गौर से देखा तो पाया कि उसपर वीडियो का क्रेडिट Zekria Zeer नाम के इंस्टाग्राम हैंडल को दिया गया था. पड़ताल के लिए हम इस इंस्टाग्राम हैंडल पर पहुंचे.
यहां हमें ऐसे दो वीडियो मिले, जिनमें वायरल वीडियो वाले क्लिप देखे जा सकते हैं.
ये वीडियो 27 फरवरी को शेयर किए गए थे जबकि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच 9 मार्च को हुआ था, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी. इससे स्पष्ट था कि इसका भारत की जीत से कोई संबंध नहीं है.
इसके कैप्शन के अनुसार, यह अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत के बाद मनाए गए जश्न का वीडियो है.
वीडियो के एक दृश्य में जहां फैंस टीवी देखते नजर आ रहे हैं, वहां स्क्रीन पर अफगानिस्तान और इंग्लैंड का स्कोरबोर्ड देखा जा सकता है. यह तथ्य भी इस ओर इशारा करता है कि यह अफगानिस्तान-इंग्लैंड के बीच हुए मुकाबले का दृश्य है.
ये वीडियो Zekria Zeer के फेसबुक पेज पर भी मौजूद है. इनके सोशल मीडिया के मुताबिक यह अफगानिस्तान स्थित जलालाबाद के रहने वाले एक वीडियोग्राफर व फोटोग्राफर हैं.
पुष्टि के लिए हमने Zekria Zeer से भी संपर्क किया. उन्होंने बूम से बातचीत में बताया कि वह एक कंटेंट क्रिएटर हैं और उन्होंने यह वीडियो अफगानिस्तान के जलालाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत के बाद रिकॉर्ड किया था.
उन्होंने बूम से कहा, "लोगों ने जबरन अपने अकाउंट से इसे गलत कैप्शन के साथ शेयर किया है. यह अफगानिस्तान की जीत का जश्न था."
गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी के तहत 26 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रन से हराया था. इसके साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम सेमीफाइनल के रेस से बाहर हो गई थी. ये उसी के सेलिब्रेशन से जुड़ा हुआ वीडियो है.
न्यूज आउटलेट ईटीवी भारत और टीवी 9 भारतवर्ष की संबंधित खबरों में भी यह विजुअल देखे जा सकते हैं.
हमें कुछ ऐसी न्यूज रिपोर्ट भी मिलीं जिनमें बताया गया था कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के जीतने पर अफगानिस्तान में जश्न मनाया गया. हालांकि बूम इसकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है कि भारत के जीतने पर अफगानिस्तान में कोई जश्न मनाया गया या नहीं लेकिन बूम यह बताने में सक्षम है कि वायरल वीडियो का भारत की जीत से कोई संबंध नहीं है.