VIDEO: दिल्ली चुनाव को लेकर ABP और Aaj Tak के फर्जी ओपिनियन पोल वायरल
बूम ने पाया कि दिल्ली चुनाव के मद्देनजर एबीपी और आज तक के लोगो के साथ वायरल ओपिनियन पोल थे, जिनमें AAP को बढ़त दिखाई गई थी.
दावा 1: एबीपी न्यूज बुलेटिन के एक ओपिनियन पोल के जरिए दावा किया गया कि AAP को 58 से 60 जबकि बीजेपी को 10 से 12 और कांग्रेस को जीरो सीटें मिल सकती हैं.
सच: बूम ने पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. ओरिजनल वीडियो 22 जनवरी 2025 का है जिसमें एंकर आप या पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की जीत का दावा नहीं कर रही है. बूम ने फेक न्यूज बुलेटिन से ऑडियो निकालकर इसे AI वॉइस डिटेक्शन टूल पर टेस्ट किया. रिजल्ट के अनुसार, ऑडियो AI से बनाया गया हो सकता है.
दावा 2: दूसरा वीडियो भी आजतक की ओर से जारी किया गया एक ओपिनियन पोल है जिसमें आप के चौथी बार सरकार बनाने का दावा किया गया है.
सच: वीडियो एडिटेड है, वायरल बुलेटिन में कई गड़बड़ी हैं. बुलेटिन में कई विसंगतियां हैं, जिसमें टिकर, ब्रेकिंग न्यूज स्लग और लोगो के साथ टाइम स्टैम्प का न होना शामिल है. यहां तक कि कांग्रेस शब्द की वर्तनी भी गलत है.
सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज और इंडिया टुडे ग्रुप दोनों ने प्रसारित फेक ओपिनियन पोल पर स्पष्टिकरण जारी किया.
दावा 3: दिल्ली तक के एक ओपिनियन पोल के जरिए बताया गया कि ओखला विधानसभा सीट से AIMIM कैंडिडेट शिफा उर रहमान को 50 फीसदी जनता ने पहली पसंद बताया है.
सच: वायरल तस्वीरें फर्जी हैं. बूम ने इसके लिए दिल्ली तक में संपर्क किया जहां बताया गया कि वायरल ग्राफिक फेक है. उन्होंने ऐसा कोई सर्वे नहीं कराया. अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर उन्होंने खंडन भी लिखा.