Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • आजतक का दिल्ली में AAP की जीत के...
फैक्ट चेक

आजतक का दिल्ली में AAP की जीत के अनुमान वाला वीडियो फेक है

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि दिल्ली चुनाव को लेकर टीवी न्यूज चैनल आज तक के ओपिनियन पोल वाला वीडियो फेक है. आजतक ने हाल ही में ऐसा कोई सर्वे जारी नहीं किया है.

By -  Shefali Srivastava
Published -  4 Feb 2025 10:00 PM IST
  • Listen to this Article
    Delhi election fake opinion survey
    CLAIMआजतक के ओपिनियन पोल में दिल्ली में आम आदमी पार्टी के चौथी बार सरकार बनाने की बात कही गई है.
    FACT CHECKबूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो फेक है. आजतक ने हाल ही में ऐसा कोई एग्जिट पोल या ओपिनियन पोल जारी नहीं किया है.

    दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर टीवी न्यूज चैनल आजतक का फेक ओपिनियन पोल वायरल है. इसमें दिल्ली में चौथी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का दावा किया जा रहा है.

    बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि आजतक की ओर से ऐसा कोई सर्वे नहीं कराया गया है. इसके अलावा वीडियो में इस्तेमाल किए फॉन्ट और टेक्स्ट देखने से स्पष्ट हो रहा है कि यह फर्जी है.

    दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को एक चरण में मतदान हो रहे हैं. वहीं 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक यूजर ने आजतक के ओपिनियन पोल के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, '#दिल्ली मे फिर चल रहा है #केजरीवाल का जादू

    चौथी बार इतिहास रचने जा रही है #आम_आदमी_पार्टी#ExitPoll #DelhiElections2025 #AamAadmiParty ' (आर्काइव लिंक)



    इसके अलावा 'दिल्ली तक' के नाम पर ओपिनियन पोल का एक फेक ग्राफिक शेयर किया जा रहा है जिसमें ओखला विधानसभा सीट से ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के उम्मीदवार को जनता की पहली पसंद बताया जा रहा है.

    एक इंस्टाग्राम यूजर ने ओपिनियन पोल का ग्राफिक शेयर करते हुए लिखा- No 1😅 Patang . गौरतलब है कि एआईएमआईएम का चुनाव चिह्न पतंग है. (आर्काइव लिंक)



    फैक्ट चेक

    दिल्ली चुनाव के मद्देनजर आजतक और दिल्ली तक के ओपिनियन पोल का वीडियो व ग्राफिक सोशल मीडिया पर वायरल है. बूम ने जांच में पाया कि दोनों ही फर्जी हैं.


    1- आज तक के ओपिनियन पोल वाला वीडियो फेक है

    बूम ने वीडियो को ध्यान से देखने पर पाया कि ग्राफिक में लिखे टेक्स्ट जैसे कांग्रेस में शाब्दिक गलतियां हैं. साथ ही ग्राफिक्स के फॉन्ट भी आजतक की स्टाइल शीट से अलग नजर आ रहे हैं. इसके अलावा आजतक के लोगो की पोजीशन भी अलग दिख रही है. साथ ही लोगो के नीचे तारीख या समय भी लिखा नजर नहीं आ रहा है. इससे हमें ग्राफिक्स के फेक होने का संदेह हुआ.


    आजतक का ओरिजनल ग्राफिक और फॉन्ट



    इसके अलावा वीडियो में आजतक के एंकर सईद अंसारी कहते नजर आ रहे हैं, 'अगर आज चुनाव हुए तो कांग्रेस को जीरो सीटें मिलेंगी.' इससे जाहिर होता है कि वीडियो में इस्तेमाल किया गया ऑडियो चुनाव की तारीख की घोषणा से पहले का है.

    इंडिया टुडे ने भी स्पष्टिकरण जारी कर कहा, 'दिल्ली चुनाव 2025 से पहले आजतक और इंडिया टुडे के नाम से गलत तरीके से फर्जी पोल प्रसारित किए जा रहे हैं. इंडिया टुडे ग्रुप ने दिल्ली के लिए कोई एग्जिट पोल नहीं किया है.

    CLARIFICATION

    Fake polls, falsely attributed to Aaj Tak and India Today, are currently being circulated ahead of the Delhi Elections 2025. The India Today Group has not conducted any exit polls for Delhi.#IndiaTodayGroup #AajTak #IndiaToday | @AajTak pic.twitter.com/wUzavDzjaH

    — IndiaToday (@IndiaToday) February 3, 2025


    2- ओखला विधानसभा सीट को लेकर Dilli Tak का ग्राफिक फेक है

    दूसरा ग्राफिक दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट के अनुमान से जुड़ा है. यहां से AIMIM के उम्मीदवार शिफा उर रहमान को सबसे अधिक 50.12 फीसदी जनता की पसंद बताया गया. इसके लिए हमने 'दिल्ली तक' की टीम से संपर्क किया जिन्होंने बताया कि ग्राफिक फेक है और उन्होंने हाल ही में ऐसा कोई सर्वे नहीं कराया.

    इसके अलावा उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से इसे लेकर पोस्ट भी किया.


    Tags

    Delhi Elections 2025AAPopinion pollFake video
    Read Full Article
    Claim :   आजतक के ओपिनियन पोल में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की चौथी बार जीत का दावा किया जा रहा है.
    Claimed By :  X users and facebook posts
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!