बीजेपी के 2000 से कम वोटों के अंतर से 165 सीटें जीतने का दावा गलत, देखें रिपोर्ट
दावा: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से जोड़कर कुछ आंकड़े वायरल हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 200 वोटों के अंतर से 7 सीटें, 500 वोटों के अंतर से 23 सीटें, 1000 वोटों के अंतर से 49 और 2000 वोटों के अंतर से 86 सीटें जीती हैं.
इस पोस्ट में कुछ निर्वाचन क्षेत्रों और उसमें भाजपा, समाजवादी पार्टी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) को मिले वोटों की संख्या का भी जिक्र है.
फैक्ट: बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल आंकड़े फर्जी हैं. ये आंकड़े 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय भी वायरल थे और बूम ने तब भी इसका फैक्ट चेक किया था. 2022 के यूपी चुनावों में भी भाजपा ने 500 से कम वोटों के अंतर से 11 सीटें जीती थीं लेकिन वायरल मैसेज में गलत दावा किया गया कि उसने 500 से कम वोटों के अंतर से 23 सीटें जीतीं.
कैसे पता की सच्चाई: वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों का विश्लेषण किया तो पाया कि 2024 के चुनावों में भाजपा की जीत का सबसे कम अंतर 1587 वोट है. इसके अतिरिक्त पोस्ट में मेंशन किए गए निर्वाचन क्षेत्र उत्तर प्रदेश के विधानसभा क्षेत्र हैं.
पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.