वीडियो
मनोज तिवारी की सीट खतरे में बताने वाला एबीपी न्यूज का ग्राफिक एडिटेड है, देखें VIDEO
दावा: एबीपी न्यूज के ग्राफिक वाला एक स्क्रीनशॉट जिसमें लिखा है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी की सीट खतरे में है. इसे लेकर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि मीडिया के ओपिनियन पोल के अनुसार, मनोज तिवारी हारते दिख रहे हैं.
फैक्ट: बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट एडिटेड है. एबीपी न्यूज ने हाल-फिलहाल में ऐसा कोई भी सर्वे जारी नहीं किया है.
कैसे पता की सच्चाई: एबीपी न्यूज ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 27 मई 2024 की एक पोस्ट में वायरल स्क्रीनशॉट के साथ बताया कि एबीपी न्यूज पर ऐसी कोई खबर प्रसारित नहीं की गई है. वायरल स्क्रीनशॉट फेक है. हमें दिसंबर 2023 में एबीपी न्यूज के लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर किए गए ओपिनियन पोल का एक वीडियो मिला. इसी वीडियो के एक फ्रेम को एडिट कर वायरल किया गया है.
पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.
Next Story