
सोशल मीडिया पर वायरल राहुल गाँधी के इस ट्वीट की सच्चाई क्या है?
वायरल ट्वीट का स्क्रीनशॉट एडिटेड है.

सोशल मीडिया पर अक्सर अलग अलग प्रोफ़ाइल और हैंडल के फे़क स्क्रीनशॉट खूब वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक फे़क ट्वीट का स्क्रीनशॉट कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नाम से प्रवर्तन निदेशालय के दबाव से जोड़कर सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है.
फे़सबुक यूज़र शिशिर बिर ने ट्वीट का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा है "पुष्प झुकेगा नहीं साला" ट्वीट में लिखा है "ED मुझे झुकाना चाहती है लेकिन में झुकूँगा नहीं मुझे सब मालूम है वो क्या करना चाहते हैं. #MainJhukegaNahi"
पोस्ट यहाँ देखें
हीरेन लहरू नाम के फे़सबुक यूज़र ने ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है कि "कोई तो इस मासूम को समझाओ की ED वाले भारतीय हैं #पठान नही".
पोस्ट यहाँ देखें
राहुल गाँधी के नाम से ट्वीट का यह स्क्रीनशॉट अलग अलग कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर काफ़ी शेयर किया जा रहा है.
अग्निपथ योजना से जोड़कर विरोध-प्रदर्शन का पुराना वीडियो वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले राहुल गाँधी के ट्विटर अकाउंट को चेक किया. हमें वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट जैसा कोई भी ट्वीट नहीं मिला.
इसके बाद हमने वेब पेज सेव करने वाली वेबसाइट Wayback Machine - Internet आर्काइव पर स्टोर किये गए राहुल गांधी के पिछले ट्वीट्स को भी देखा पर वहां भी हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला.
इसके बाद ट्वीट की सत्यता को जांचने के लिए हमने राहुल गाँधी के ट्वीटर हैंडल से किये गए एक ट्वीट और वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट की बारीकी से तुलना की. दोनों में कुछ अंतर साफ़ दिख जायेगें.
वायरल स्क्रीनशॉट में प्रयोग किया गया फ़ॉन्ट ट्वीटर पर अन्य ट्वीट में इस्तेमाल किये गए फ़ॉन्ट से अलग है.
वायरल ट्वीट में भाषा और प्रूफ़ की भी कुछ गलतियाँ दिखाई देती हैं. जबकि वायरल ट्वीट 16 जून को एंड्राइड फ़ोन से किया गया दिखाता है, राहुल गाँधी के पिछले एक महीने के सभी ट्वीट iPhone से किये गए हैं.
हैदराबाद में केमिकल ब्लास्ट को लेकर आज तक की भ्रामक हैडलाइन वायरल
Claim : ED मुझे झुकाना चाहती है लेकिन में झुकूँगा नहीं मुझे सब मालूम है वो क्या करना चाहते हैं #MainJhukegaNahi
Claimed By : Social Media Users
Fact Check : False
Next Story