कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद की बताकर वायरल की गई तीन पुरानी तस्वीरें
बूम ने पाया की चार में से तीन तस्वीरें सालों पुरानी हैं एवं अलग अलग मौकों पर ली गयीं हैं एवं चौथी तस्वीर खुशहाल माहौल नहीं बल्कि लॉक डाउन ही दर्शाती है
फ़ेसबुक पर आम प्रेस टीवी नामक पेज पर चार तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं जिनमें कश्मीरी नागरिकों को सेना के जवानों के साथ हँसते मुस्कुराते दिखाया जा रहा है | इन तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है: धारा 370 हटने के बाद हमारे कश्मीरी भाई बहनो मे खुशी की लहर | दर्शाया जा रहा है की कश्मीर में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने पर माहौल काफ़ी ख़ुशनुमा है |
आपको बता दें की यह दावा झूठ है एवं चार में से तीन तस्वीरें सालों पुरानी हैं | चौथी तस्वीर वर्तमान स्थिति की ज़रूर है - जैसा की हमे ट्विटर पर तस्वीर के स्त्रोत से पता चला - पर इसमें माहौल दावे से काफ़ी अलग है |
नीचे इस पोस्ट को देखें और इसके आर्काइव्ड वर्शन को यहाँ देखें |
बूम ने इस तरह की कई पोस्ट - जिनमें वीडिओज़ एवं तस्वीरें शामिल है - के पीछे की सच्चाई का पता लगाया है | सोशल मीडिया पर वायरल इस तरह की तस्वीरें और वीडिओज़ जम्मू कश्मीर में हो रही गतिविधियों को भ्रामक/फ़र्ज़ी रूप से दर्शाती हैं |
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी मंत्री ने पुराना वीडियो फ़र्ज़ी दावों के साथ किया शेयर
यह भी पढ़ें: नहीं, यह बच्चे कश्मीर में अनुच्छेद 370 के रद्द होने का जश्न नहीं मना रहे हैं
फ़ैक्ट चेक
पहली तस्वीर
इस तस्वीर में एक महिला बच्चे के साथ कुछ भारतीय सैनिकों के पास से गुज़र रही है एवं जवान बच्चे के साथ हंसी ठिठोली करता नज़र आ रहा है | हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया और जर्नलिस्टआदित्य राज कौल के ट्विटर हैंडल पर समान तस्वीर पायी जो 10 जून 2017 को पोस्ट की गई थी |
दूसरी तस्वीर
इस तस्वीर में एक लड़का और कुछ लोग पास से गुज़र रहे जवान को देख रहे हैं | सभी मुस्कुरा रहे हैं | बूम ने रिवर्स इमेज सर्च करने पर पाया की पाकिस्तान डिफ़ेन्स वेबसाइट पर यह तस्वीर 2010 में पोस्ट की गयी थी | इसके अलावा रीडिफ़.कॉम पर भी यह तस्वीर कई लेखों में इस्तमाल की गयी है जो 2017 में प्रकाशित किये गए थे |
तीसरी तस्वीर
इस तस्वीर में एक जवान मिठाई बांटता नज़र आता है | हमने रिवर्स इमेज सर्च किया और हमें इस तस्वीर पर कई लेख मिले | द क्विंट के अनुसार कश्मीर में 26 जून 2017 भारतीय जवानों ने ईद के मौके पर लोगों को मिठाई बांटी थी | इस तरह की कई तस्वीरें द क्विंट के लेख में देखने को मिली | आप इस लेख को नीचे पढ़ सकते हैं |
इस तस्वीर पर हमें इंडिया टुडे का भी लेख मिला जिसमें समान तस्वीर का इस्तेमाल हुआ था | यहाँ पढ़ें |
चौथी तस्वीर
इस तस्वीर का सम्बन्ध कश्मीर की वर्तमान स्थिति से है परन्तु दावे से विपरीत है | हमें यह तस्वीर पत्रकार बर्खा दत्त के ट्विटर हैंडल पर मिली | तस्वीर के साथ साथ वो पोस्ट में लिखती हैं, "कश्मीर में लॉक डाउन की तस्वीरें | "लोग सहमे हुए हैं," एक स्थानीय निवासी ने व्योरा देते हुए कहा की लोग अभी अनुच्छेद 370 के ख़त्म होने को अभी भी समझ रहे है और सूचनाएं जान रहे हैं | अधिकतर लोग मानते हैं की असली परीक्षा ईद के बाद, कर्फ्यू के ख़त्म होने पर एवं फ़ोन पर से पाबंदी उठने के बाद सामने आएगी |"