सोशल मीडिया पर तजिंदर बग्गा का एक और फर्जी ‘चौकीदार’ टी-शर्ट वायरल
नहीं, तजिंदर बग्गा ने प्रधानमंत्री को 'चोर' बताने वाली टी-शर्ट नहीं पहनी थी।
भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली विंग के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा एक बार फिर, एक और टी-शर्ट विवाद में घिर गए हैं।
इस बार, फेसबुक पोस्ट में बग्गा को टी-शर्ट पहने दिखाया गया है जिसमें, “देश का चौकीदार चाय वाला चोर है। ”
यह तस्वीर, 6 जनवरी, 2019 को फेसबुक पेज ‘Punya Prasun Bajpai Fans Club’ द्वारा पोस्ट की गई थी। पोस्ट के संग्रहित संस्करण को देखने के लिए यहां क्लिक करें।
फैक्ट चेक
जब बूम ने बग्गा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फोटो की तलाश की, तो हमें 21 सितंबर, 2018 को उनके द्वारा साझा की गई उसी टी-शर्ट की तस्वीरें मिलीं। हालांकि, मूल तस्वीर में टी-शर्ट पर हिंदी में कैप्शन लिखा है- 'देश का चौकीदार' ।
'चाय वाला चोर है' शब्द फोटो में फोटोशॉप किया गया है।
राहुल जी का कहना चौकीदार चोर है देश के हर उस चौकीदार है अपमान है जो सारी रात जाग के हमारे घर की रक्षा करते है।हम 25 तारीख से हर रात ,हर गली, हर मोहल्ले मे चौकीदार भाइयो से मिलेंगे और उन्हे राहुल जी की मानसिकता से अवगत कराएंगे साथ मे हर चौकीदार भाई को 1 मोदी टीशर्ट उपहार में देंगे pic.twitter.com/kVRKX5LBRf
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) September 21, 2018
बग्गा के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ।
#NewProfilePic pic.twitter.com/oYQuNKsZ3J
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) December 1, 2018
बग्गा ने 26 सितंबर, 2018 को इसी तरह की टी-शर्ट में दूसरों के साथ खुद की फोटो भी ट्वीट की थी।
आज द्वारका में चौकीदार भाइयों से मिले और उन्हें देश के चौकीदार की टीशर्ट दी । चौकीदार भाइयों ने कहा कि राहुल गांधी को चौकीदार के अपमान वाले बयान पर माफी मांगनी चाहिए । pic.twitter.com/aKrX3uA36Z
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) September 26, 2018
सितंबर 2018 में ट्विटर और फेसबुक बग्गा की एक और छेड़छाड़ की हुई तस्वीर वायरल हो गई थी। उस तस्वीर में बग्गा की टी-शर्ट पर #Mera PM Chor Hai ( मेरा पीएम चोर है ’) लिखा हुआ था। ( नकली तस्वीर का खुलासा करने वाली बूम की कहानी यहां पढ़ें। )