फास्ट चेक
नहीं, महीनों से शेयर हो रहा यह वीडियो पाकिस्तान में भाजपा की शाखा का नहीं है
बूम ने पाया की यह वीडियो जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग इलाके का है जो भाजपा के लोक सभा उम्मीदवार सोफ़ी यूसुफ़ के नामांकन भरने जाते वक़्त शूट किया गया था
Fact
बूम ने पाया की यह वीडियो जम्मू कश्मीर में अनंतनाग इलाके का है जहाँ लोगों के साथ भाजपा उम्मीदवार सोफ़ी यूसुफ़ नामांकन दाखिल करने जा रहे थे | वीडियो के साथ किया गया दावा फ़र्ज़ी है एवं पाकिस्तान में भाजपा की कोई शाखा नहीं है | बूम ने इस वीडियो को समान दावों के साथ वायरल होने पर पहले भी ख़ारिज किया था | बूम की रिपोर्ट यहाँ पढ़ें | इसी तरह का वीडियो भाजपा जम्मू और कश्मीर के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर भी 31 मार्च 2019 को पोस्ट किया गया था जिसमें सोफ़ी यूसुफ़ एवं वही लोग नज़र आ रहे है जो वायरल वीडियो में है |
Claim : पाकिस्तान में भाजपा की पहली शाखा खुल चुकी है
Claimed By : Facebook pages
Fact Check : FALSE