फास्ट चेक
योगी आदित्यनाथ का पुराना वीडियो 'पठान' फ़िल्म से जोड़कर हो रहा वायरल
बूम ने पाया की वायरल वीडियो पुराना है और इसका शाहरुख़ खान की आगामी फ़िल्म 'पठान' से कोई संबंध नहीं है.
Claim
“जॉन अब्राहम के ट्रेलर से हिट करवाने का हथकंडा अपना रहा है बॉलीवुड हकले की तो भक्त पहले ही फाड़ चुके है. अब इस जॉन की बारी है देख लो इसकी हरकत. योगी महाराज ने पहले ही बता दी थी पठान की हकीकत.”
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि अभिनेता शाहरुख़ खान की आगामी फ़िल्म ‘पठान’ पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी बताकर शेयर किया गया यह वीडियो नवंबर 2015 का है. इस वीडियो का ‘पठान’ फ़िल्म से कोई संबंध नहीं है. योगी आदित्यनाथ की शाहरुख़ खान पर यह टिप्पणी उनके उस बयान के बाद आई थी जिसमें उन्होंने देश में बढ़ती असहिष्णुता पर फ़िल्मकारों, वैज्ञानिकों और लेखकों द्वारा पुरस्कार लौटाने पर अपने विचार रखे थे. तब, योगी आदित्यनाथ ने शाहरुख़ खान आलोचना करते हुए यहां तक कह दिया था शाहरुख़ खान और हाफ़िज़ सईद की भाषा एक जैसी है. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें
Claim : योगी महाराज ने पहले ही बता दी थी पठान की हकीकत
Claimed By : Facebook Users
Fact Check : False