फास्ट चेक
क्या योगी आदित्यनाथ ने 'पठान' फ़िल्म नहीं देखने का संदेश दिया? फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया की वायरल वीडियो साल 2015 का है और इसका शाहरुख़ खान की आगामी फ़िल्म 'पठान' से कोई संबंध नहीं है.
Listen to this Article
Claim
“शाहरुख खान की हिंदूविरोधी पठान मूवी ना देखने के लिए बाबा योगी जी का दो टूक संदेश। इस सन्देश को घर-घर पहुँचायें। यह वीडियो बहुत महत्वपूर्ण है.”
FactCheck
बूम ने पाया कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की अभिनेता शाहरुख़ खान की आगामी फ़िल्म ‘पठान’ पर टिप्पणी बताकर शेयर किया गया वीडियो नवंबर 2015 का है. इस वीडियो का ‘पठान’ फ़िल्म से कोई संबंध नहीं है. शाहरुख़ खान पर योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी उनके उस बयान के बाद आई थी जिसमें उन्होंने देश में बढ़ती असहिष्णुता पर फ़िल्म निर्माताओं, वैज्ञानिकों और लेखकों द्वारा पुरस्कार लौटाने पर अपने विचार व्यक्त किए थे. तब, योगी आदित्यनाथ ने शाहरुख़ खान की आलोचना करते हुए उनकी तुलना हाफ़िज़ सईद से की थी. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें
Claim : शाहरुख खान की हिंदू विरोधी पठान मूवी ना देखने के लिए बाबा योगी जी का दो टूक संदेश
Claimed By : Facebook Posts
Fact Check : False