हिंदू लड़कियों की सुरक्षा पर भड़काऊ बयान दे रही महिला IPS अधिकारी नहीं है
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो में दिख रही महिला काजल शिंगला एक हिंदूवादी कार्यकर्ता है.
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक महिला हिंदू लड़कियों की सुरक्षा को लेकर भड़काऊ बयान देते नजर आ रही है. यूजर्स का दावा है कि वीडियो में दिख रही महिला आईपीएस अधिकारी काजल शिंगला हैं. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'सभी बहन वीडियो जरूर देखें. ये गुजरात की आईपीएस महिला अधिकारी काजल सिंघाला हैं और वह लड़कियों को आगाह कर रही है. हिन्दू धर्म के लोगों को आगाह करना चाहता हूं. अपने परिवार की लड़कियों को तुरंत यह वीडियो भेज दो. किसी भी शहर में पढ़ाई करती है या नौकरी करती हो.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
Fact
सोशल मीडिया पर एक महिला का हिंदू लड़कियों की सुरक्षा को लेकर भड़काऊ बयान देते वीडियो वायरल है जिसे यूजर आईपीएस अधिकारी काजल शिंगला बता रहे हैं. बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. वायरल वीडियो में दिख रही महिला काजल शिंगला आईपीएस नहीं बल्कि एक हिंदूवादी कार्यकर्ता हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी खुद को उद्यमी और सोशल एक्टिविस्ट भी बताया है. बूम इससे पहले जुलाई 2023 में भी इस दावे का फैक्ट चेक कर चुका है. बूम को काजल शिंगला के फेसबुक अकाउंट पर यह वीडियो मिला, जिसे 24 जून 2021 को अपलोड किया गया था.
न्यूज वेबसाइट Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक, काजल शिंगला का मूल नाम काजल त्रिवेदी है, जो मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली हैं. उनके पति का नाम ज्वलंत शिंगला है जो जामनगर के व्यापारी हैं. साल 2015-16 से वह सोशल मीडिया पर हिंदुओं के मुद्दे को लेकर काफी सक्रिय रहने लगीं, जिसकी वजह से विश्व हिंदू परिषद उन्हें अपने कार्यक्रमों में आमंत्रित करने लगा. पूरा फैक्ट चेक यहां नीचे पढ़ें-