फास्ट चेक
पिज़्ज़ा पर थूकते व्यक्ति का वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल
बूम पहले भी वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे का खंडन कर चुका है.
Claim
#थुकैली_कौम मुस्लिम बेकरी में बना लजीज केक ।।…
Fact
बूम ने पाया कि मुसलमानों को निशाना बनाकर शेयर किया गया यह वीडियो करीब तीन साल पुराना है. बूम ने इस वीडियो को ट्रेस किया और पाया कि यह डेट्रॉइट, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका, में फ़िल्माया गया था और वीडियो में दिख रहे शख़्स जयलोन केर्ले को नौकरी से निकाल दिया गया था. घटना के बाद प्रकाशित न्यूज़ रिपोर्ट्स में कहीं भी इस व्यक्ति का धर्म उल्लेखित नहीं है. यह घटना अमेरिका के डेट्रायट स्थित टाइगर्स स्टेडियम के एक फूड स्टैंड की है.
Claim : मुस्लिम बेकरी में बना लजीज केक
Claimed By : Facebook Posts
Fact Check : False