फास्ट चेक
फ़ेक न्यूज़: इस वीडियो में वकीलों ने एक हिन्दू महिला को पीटा
बूम ने इस वीडियो को पहले भी ख़ारिज किया था और पाया कि यह वीडियो पाकिस्तान से है और महिला मुस्लिम है |
Claim
"यह पाकिस्तान का वीडियो है और हिंदू धर्म की लड़की है इसकी बड़ी बहन को उठाकर जबरदस्ती निकाह कर लिया और यह कोर्ट पहुंच गई! #मंजर #देखिए"
Fact
वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है | यह महिला एक हिन्दू नहीं बल्क़ि मुस्लिम है जो पाकिस्तान के पंजाब प्रॉविन्स के शाहपुर भांगुक की निवासी है | हालांकि बूम झगड़े का कारण नहीं पता कर सका पर हमें यह पता चला कि महिला का नाम इमरत शहज़ादी है | वह अपने कज़िन के साथ कोर्ट में मौजूद थी जब तीन वकीलों ने उसे पीटा, ऍफ़.आई.आर के मुताबिक़ | ऍफ़.आई.आर में इमरत के पिता का नाम भी लिखा है | उनके पिता मुहम्मद सुलैमान है | इसके अलावा इस घटना पर कई रिपोर्ट्स भी मिली जो महिला के मुसलमान होने कि पुष्टि करती हैं | पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें |
Claim : \"यह पाकिस्तान का वीडियो है और हिंदू धर्म की लड़की है इसकी बड़ी बहन को उठाकर जबरदस्ती निकाह कर लिया और यह कोर्ट पहुंच गई\"
Claimed By : Social media
Fact Check : False