योगी आदित्यनाथ के काफ़िले पर हमला बताकर पुराना वीडियो फ़र्ज़ी दावे से वायरल
बूम पहले भी यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के काफ़िले को प्रदर्शनकारियों के इस वीडियो का फ़ैक्ट चेक कर चुका है.
Claim
"ब्रेकिंग न्यूज इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के काफिले पर अचानक भिड का हमला काले झंडे दिखाना होता तो इस तरह से नही दिखाते ऐ तो सोची समझी रणनीति है बंगाल याद है या भुल गए हिन्दूओं हम हिन्दुओं की एक सबसे अच्छी और हमारे अंत का कारण बनने वाली आदत है वो ऐ की हम भुल जल्दी जाते है देख लो बंगाल तो एक प्रयोग था पुरी फिल्म तो उत्तर प्रदेश में देखने को मिलेगी वो तो तुम्हारी बर्बादी की पूरी तैयारी कर के बैठे है"
Fact
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है. वायरल वीडियो दरअसल लखनऊ में 7 जून 2017 के एक प्रदर्शन का है जब लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्र और छात्राओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का काफ़िला रोकने की कोशिश की थी. लखनऊ यूनिवर्सिटी के 25 छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था. इसमें ज़्यादातर समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ता थे. छात्रों ने काले झंडे लहराए, नारेबाज़ी की और रोड पर लेटकर मुख्यमंत्री के काफ़िले को रोकने की कोशिश की जब मुख्यमंत्री और गवर्नर राम नाइक शिवाजी के सम्मान में आयोजित हिंडावी स्वराज दिवस में शामिल होने जा रहे थे. बूम पहले भी इस वीडियो का फ़ैक्ट चेक कर चुका है.