इजरायल पर ईरान के हमले के दावे से असंबंधित वीडियो वायरल
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो इजरायल द्वारा गाजा के एक टॉवर पर मई 2021 में किए गए हमले का है.

मध्यपूर्व में जारी तनाव के बीच एक भवन पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में एक फोटो जर्नलिस्ट को इस हमले की तस्वीरें लेते हुए देखा जा सकता है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि वीडियो ईरान द्वारा इजरायल पर किए गए हमले का है.
बूम ने जांच में पाया कि वीडियो पुराना है और गाजा से है. 2021 में इजरायल ने गाजा पर हमला किया था जिसमें अल शोरूक टॉवर ध्वस्त हो गया था.
अमेरिकी सेना ने इजरायल का समर्थन करते हुए 22 जून 2025 को ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया था. इसके जवाब में ईरान ने भी इजरायल पर जवाबी हमले जारी रखे हैं. इजरायल और ईरान के बीच चल रहा यह संघर्ष "ऑपरेशन राइजिंग लायन" के तहत शुरू हुआ था, जिसे इजरायल ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़ी गतिविधियों को लेकर शुरू किया था. इसके बाद ईरान ने इजरायली शहरों पर हमले किए, जिससे मध्य पूर्व में तनाव और बढ़ गया.
क्या है वायरल दावा :
एक्स यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “पूरा इजरायल मलबे में बदलता हुआ देख, कैमरा मैन ने एक भी प्वाइंट मिस नहीं किया. ईरान ने इमारत का ऐसा बुरादा बना दिया कि इजरायल चुप हो गया.” आर्काइव लिंक
फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है.
पड़ताल में क्या मिला :
गाजा से है वीडियो
हमने पहले वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च के दौरान हमें 14 मई 2021 को प्रकाशित ABC News की रिपोर्ट मिली. इसमें बताया गया है कि वीडियो इजरायल द्वारा गाजा पर किए गए हमले का है, जिस भवन पर हमला होते दिख रहा है वह गाजा का अल शोरूक टॉवर है. हमले में यह टॉवर ध्वस्त हो गया था.
सीएनएन के फोटो जर्नलिस्ट ने हमले के दृश्य को देखा था
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, यह हमला इजरायल और हमास के बीच तनाव के दौरान हुआ था, जो 10 मई 2021 को शुरू हुआ था. CNN के फोटो-जर्नलिस्ट इब्राहिम दहमन ने गाजा में अल‑शोरूक टॉवर पर इजरायली हवाई हमले का दृश्य स्वयं देखा था. 21 मई 2021 को, 11 दिनों तक चले हिंसक संघर्ष के बाद इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम की घोषणा हुई थी.