समुद्र के भीतर कृष्ण की द्वारिका के दावे से वायरल वीडियो का सच क्या है?
वायरल पोस्ट का दावा, नासा ने समुद्र के भीतर कृष्ण की द्वारिका का एक वीडियो जारी किया है. सच क्या है पढ़ें इस रिपोर्ट में
Claim
नासा ने जारी किया अंडर वाटर, श्री कृष्ण जी की बहुत ही सुंदर द्वारिका जो कि समुद्र में आज भी मौजूद हैl शेयर करें
Fact
सोशल मीडिया पर पानी के नीचे कई मूर्तियों और तमाम प्राचीन वस्तुओं को दिखाता एक वीडियो वायरल है. इसे शेयर कर एक यूज़र ने दावा किया कि “नासा ने जारी किया अंडर वाटर हमारे कृष्ण की बहुत ही सुंदर द्वारिका जो कि समुद्र में आज भी मौजूद है.” बूम पहले भी इस वीडियो को फ़ैक्ट-चेक कर चुका है लेकिन तब इसके साथ दूसरा दावा किया जा रहा था. बूम ने पाया है कि ये मूर्तियां इंडोनेशिया के बाली के पेमुटरन में कृत्रिम रूप से बनाए गए अंडरवाटर गार्डन का हिस्सा हैं. इनमें से कुछ तस्वीरें बुद्ध टेम्पल की हैं, जो तुलम्बेन बीच के पास स्थित है. वहीं, अन्य तस्वीरें कोरल गॉडेस (Coral Goddess), बायोरॉक रीफ़ रेस्टोरेशन प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं. बूम ने अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इंडोनेशिया के बाली में 'सी रोवर्स डाईव सेंटर' के मलिक पॉल एम टरले से संपर्क किया. टरले ने बूम को बताया कि उनकी कुछ तस्वीरें किसी ने ट्विटर पर ग़लत दावों के साथ पोस्ट की थी. इस संदर्भ में बीबीसी, एएफ़पी सहित कई मीडिया आउटलेट्स से बात करके उस दावे का खंडन किया था.