फास्ट चेक
क्या ये तस्वीरें अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की हैं?
यही दावा पहले भी वायरल हुआ था जब बूम ने इसे ख़ारिज़ किया था |
Claim
अयोध्या प्रभु श्री राम जी की मंदिर निर्माण का पहला तस्वीर है। तो एक बार सच्चे दिल से आप #जय_श्री_राम बोल दे।
FactCheck
इस तस्वीर के साथ वायरल हो रहा दावा फ़र्ज़ी है | काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का निर्माण अगले साल अगस्त में समाप्त होने की संभावना है और इसलिए काम ज़ोरों पर चल रहा है | यह तस्वीर भी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में बन रही एक इमारत की है जिसे अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के नाम पर वायरल किया जा रहा है | नवंबर 2020 में बूम ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्य अनिल मिश्रा से संपर्क किया था | उन्होंने बताया था, "राम मंदिर का काम शुरू हो चुका है पर अब तक केवल खुदाई और नींव का काम हुआ है |" बूम ने पहले भी इन दावों को ख़ारिज़ किया था | पूरा लेख नीचे पढ़ें |
Claim : अयोध्या प्रभु श्री राम जी की मंदिर निर्माण का पहला तस्वीर है। तो एक बार सच्चे दिल से आप #जय_श्री_राम बोल दे।
Claimed By : Facebook posts
Fact Check : False