अर्धनग्न अवस्था में श्रीलंकाई भिक्षु का वीडियो आनंद स्वरूप महाराज के दावे से वायरल
बूम ने पाया कि दो महिलाओं के साथ अर्धनग्न अवस्था में दिख रहे शख्स का यह वीडियो श्रीलंका के एक बौद्ध भिक्षु का है. जुलाई 2023 में कुछ लोगों ने इस बौद्ध भिक्षु के घर में घुसकर उसकी पिटाई कर दी थी.

Claim
सोशल मीडिया पर अर्धनग्न अवस्था में एक व्यक्ति के दो महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने का एक वीडियो (आर्काइव लिंक) वायरल है. इस वीडियो में शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप महाराज की एक क्लिप भी शामिल है. वीडियो में अर्धनग्न अवस्था में नजर आ रहे शख्स को स्वामी आनंद स्वरूप बताकर शेयर किया जा रहा है.
FactCheck
बूम ने जांच में पाया कि यह दावा गलत है. इस वीडियो का स्वामी आनंद स्वरूप महाराज से कोई संबंध नहीं है. यह वीडियो इससे पहले भी जुलाई 2023 में भी एक भारतीय संत के श्रीलंका में वैश्याओं के साथ रंगरेलियां मनाते हुए पकड़े जाने के झूठे दावे से वायरल हुआ था. तब बूम ने इसका फैक्ट चेक किया था.
बूम को संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर कई श्रीलंकाई मीडिया आउटलेट पर इस घटना की न्यूज रिपोर्ट मिलीं. रिपोर्ट में वायरल वीडियो वाले कीफ्रेम भी शामिल हैं. Lanka Sara, Daily Mirror और Srilanka Mirror की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना श्रीलंका के नावागुमा इलाके की 8 जुलाई 2023 की है. वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम पल्लेगामा सुमना थेरो है जो एक बौद्ध भिक्षु है.
रिपोर्ट के अनुसार, एक घर में बौद्ध भिक्षु पल्लेगामा सुमना थेरो और दो महिलाओं पर कुछ लोगों द्वारा हमला किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद नवगामुवा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ युवकों को गिरफ्तार किया था.
इसके बाद जुलाई 2024 में इस बौद्ध भिक्षु का वीडियो इसी दावे से वायरल हुआ था कि शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप महिलाओं के साथ पकड़े गए हैं. तब स्वामी आनंद स्वरूप ने उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक को इस संबंध में एक शिकायत पत्र भी लिखा था, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने एक्स अकाउंट से 1 जुलाई 2024 को शेयर की थी. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें -