फास्ट चेक
सोनिया गांधी और राहुल गांधी की पुरानी तस्वीर के साथ फ़र्ज़ी दावा जोड़ा गया
बूम पहले भी इस तस्वीर के साथ किये गए दावे को ख़ारिज कर चुका है.
Claim
“यदि आपको लगता होगा कि सोनिया के साथ यह राहुल गाँधी है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यहक्वात्रोची है. अब स्वयं निर्णय लीजिये कि राजीव गाँधी की हत्या के बाद डीएनए टेस्ट के लिए राहुल का रक्त देने से उसकी माँ ने क्यों मना कर दिया था.”
Fact
बूम पहले भी इस तस्वीर के साथ किये गए दावे को ख़ारिज कर चुका है. तब बूम ने अपनी जांच में पाया था कि वायरल तस्वीर के साथ किया गया दावा फ़र्ज़ी है. तस्वीर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को उनके बेटे राहुल गांधी के साथ दिखाती है ना कि ओत्तावियो क्वात्रोची के साथ, जैसा कि दावा किया गया है. यह तस्वीर नई दिल्ली में 8 अप्रैल 1996 को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के स्थापना दिवस समारोह से है, जिसमें सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी शमिल हुए थे. रिपोर्ट नीचे पढ़ें
Claim : यदि आपको लगता होगा कि सोनिया के साथ यह राहुल गाँधी है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यहक्वात्रोची है.
Claimed By : Social Media Users
Fact Check : False