शराब बिक्री को लेकर शिवराज सिंह चौहान का क्लिप्ड वीडियो ग़लत दावे से वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो जनवरी 2020 का है जिसमें शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश में उस वक्त की कांग्रेस सरकार की शराब बिक्री की नीतियों पर सवाल कर रहे थे.
Claim
आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके साथ दावा किया जा रहा कि शिवराज सिंह चौहान राज्य में शराब बिक्री बढ़ाने की बात कर रहे हैं जिससे जनता अन्य मुद्दों को भूल जाए.
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो क्लिप्ड है और इसके साथ शराब बिक्री को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है. बूम इससे पहले जून 2020 में इस वीडियो को फ़ैक्ट चेक कर चुका है. उस वक्त भी यह इसी तरह के शराब बिक्री से सम्बंधित दावे से वायरल था. बूम ने अपनी पड़ताल में पाया था कि यह वीडियो जनवरी 2020 का है जब कमलनाथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री थे और प्रदेश में उस वक्त कांग्रेस की सरकार थी. वायरल वीडियो का लम्बा वर्जन शिवराज सिंह चौहान ने 12 जनवरी 2020 को अपने ऑफ़िशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था जिसमें वह कमलनाथ सरकार के द्वारा शराब बिक्री को लेकर बनायीं गई नीतियों पर सवाल उठा रहे थे. जून 2020 में कांग्रेस के कुछ नेताओं ने इस वायरल क्लिप को शेयर कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर शराब बिक्री को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था. परिणामस्वरुप शिवराज शिवराज सिंह चौहान के कार्यालय ने 14 जून 2020 को पूरा वीडियो पोस्ट करते हुए कांग्रेस के नेताओं पर क़ानूनी कार्यवाही करने की बात कही थी. तत्कालीन न्यूज़ रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्यप्रदेश पुलिस ने शिवराज सिंह चौहान द्वारा शराब बिक्री पर किये गए एक पुरानी टिप्पणी के वीडियो को एडिट कर के कथित तौर पर फ़र्ज़ी तरीके से वायरल करने के सिलसिले में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सहित 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज़ भी किया था. पूरी स्टोरी नीचे पढ़ें