फास्ट चेक
शराब को बढ़ावा देने की बात करने वाली शिवराज सिंह चौहान की वीडियो का सच क्या है?
बूम पहले भी इस वायरल क्लिप का खंडन कर चुका है.
Claim
"दारू इतनी फैला दो प्रदेश में कि लोग पिएं और पड़े रहें-शिवराज सिंह चौहान"
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि मध्यप्रदेश में शराब बिक्री को बढ़ावा देते शिवराज सिंह चौहान का यह वीडियो एडिटेड है. असल वीडियो जनवरी 2020 का है, जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और कमलनाथ मुख्यमंत्री थे. वायरल वीडियो के लंबे वर्ज़न में शिवराज सिंह चौहान को कांग्रेस सरकार की बिक्री के लिए बनाई गई नीतियों उठाते हुए देखा जा सकता है. एडिट करके शेयर किये गए इस वीडियो को फ़र्ज़ी दावे से शेयर करने के मामले में मध्यप्रदेश पुलिस ने एक एफ़आईआर भी दर्ज की थी. बूम पहले भी इस वायरल क्लिप का खंडन कर चुका है.
Claim : दारू इतनी फैला दो प्रदेश में कि लोग पिएं और पड़े रहें-शिवराज सिंह चौहान
Claimed By : Social Media Users
Fact Check : False