फास्ट चेक
आधार कार्ड से शराब बेचने को लेकर रतन टाटा के नाम से फ़र्ज़ी बयान वायरल
बूम पहले भी उद्योगपति रतन टाटा के नाम से वायरल इस बयान का फ़ैक्ट चेक कर चुका है.
Claim
“उद्योगपति श्री रतन टाटा जी का ट्वीट पढ़ा, उन्होंने लिखा है कि शराब की बिक्री आधार कार्ड पर होना चाहिए, जो शराब खरीदता है उसकी खाद्य सब्सिडी बंद कर देनी चाहिए.”
Fact
बूम पहले भी उद्योगपति रतन टाटा के इस कथित बयान का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. तब, हमने पाया था कि रतन टाटा ने स्वयं आधार कार्ड पर शराब की बिक्री वाले बयान का खंडन करते हुए स्पष्ट किया था कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं कहा. यह पहला मौक़ा नहीं है जब रतन टाटा के नाम से फ़र्ज़ी बयान शेयर किया गया है. इससे पहले भी उनके नाम से कई बातें सोशल मीडिया पर शेयर होती रही हैं, जो उन्होंने कभी कही ही नहीं. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.
Claim : उद्योगपति श्री रतन टाटा जी का ट्वीट पढ़ा, उन्होंने लिखा है कि शराब की बिक्री आधार कार्ड पर होना चाहिए, जो शराब खरीदता है उसकी खाद्य सब्सिडी बंद कर देनी चाहिए
Claimed By : Facebook Posts
Fact Check : False