फास्ट चेक
रामायण का टाइटल ट्रैक गाने के दावे से अमेरिकी शो का एडिटेड वीडियो वायरल
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो को एडिट कर रामायण का टाइटल ट्रैक जोड़ा गया है.
Listen to this Article
Claim
अमेरिकी शो में 2 बच्चों ने गाया रामायण का टाइटल ट्रैक, सुनकर लोग हुए भावुक
FactCheck
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है, रामायण सीरियल के टाइटल ट्रैक को एडिट कर अलग से डाला गया है. बूम इससे पहले भी अप्रैल 2022 में इस वीडियो का फ़ैक्ट चेक कर चुका है, उस समय भी इसी दावे के साथ वायरल था. वायरल वीडियो में दिख रहे दोनों बच्चे 'ब्रिटेन गॉट टैलेंट' में परफॉर्म करने वाले Leondre Devries और Charlie Lenehan हैं. यह जोड़ी Bars and Melody के नाम से भी प्रसिद्ध है. ओरिजिनल वीडियो 2014 का है जिसमें Leondre Devries और Charlie Lenehan एक अंग्रेजी रैप करते हैं. उनके रैप को सुनकर जज और वहां मौजूद लोग भावुक हो जाते हैं. इसी को एडिट कर वायरल वीडियो शेयर किया जा रहा है. पूरी स्टोरी नीचे पढ़ें.