अमेरिकी शो में रामायण का टाइटल ट्रैक गाने का वीडियो फ़र्जी है
बूम ने पाया कि वायरल हो रहा दावा फ़र्जी है.
सोशल मीडिया पर कई तरह के फ़ोटोज और वीडियोज अक्सर शेयर होते रहते हैं जिसका सच्चाई से कोई लेना देना नहीं होता है. इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसे शेयर करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि एक अमेरिकी टीवी शो में अमेरिकन बच्चों ने रामायण का टाइटल ट्रैक गाया, जिसे सुनकर सबकी आंखें भर आई.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दो बच्चों को एक टीवी शो में परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में टीवी सीरियल रामयाण का टाइटल ट्रैक 'हम कथा सुनाते राम शक्ल गुणधाम की' बजता हुआ भी सुना जा सकता है. साथ ही वीडियो में दोनों बच्चों के परफ़ोर्मेंस के दौरान वहां मौजूद लोगों और शो के जजों को भावुक होते हुए भी देखा जा सकता है.
चेन्नई में छात्रों के झगड़े के वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया गया
वायरल वीडियो को फ़ेसबुक पर काफ़ी ज्यादा शेयर किया गया है.
हरिकांत दुग्गल नाम के फ़ेसबुक यूज़र ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'Indian idol जैसा अमेरिकन show में अमेरिकन बच्चो ने रामायण सीरियल का टाइटल song गाया और सब की आँखों ने अश्रुधारा आने लगी'.
सोम प्रुथी नाम के यूज़र ने भी इसी तरह के कैप्शन के साथ इस वीडियो को शेयर किया है.
वायरल पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें एक यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो मिला, जिसके अनुसार यह वीडियो साल 2014 के ब्रिटेन गॉट टैलेंट में परफॉर्म करने वाले प्रसिद्ध जोड़े Leondre Devries और Charlie Lenehan का है. यह जोड़ी Bars and Melody के नाम से भी प्रसिद्ध है.
प्राप्त जानकारियों के आधार पर हमने इस जोड़े के परफॉर्मेंस वाले वीडियो को ब्रिटेन गॉट टैलेंट के चैनल पर खोजना शुरू किया तो हमें 11 मई 2014 को अपलोड किया गया वीडियो मिला, जिसके एक हिस्से को एडिट करके वायरल किया जा रहा है.
ओरिजिनल वीडियो में Leondre Devries और Charlie Lenehan एक अंग्रेजी रैप करते हुए नज़र आ रहे हैं. उनके रैप को सुनकर जज और वहां मौजूद लोग भावुक हो जाते हैं. दोनों के शानदार परफॉर्मेंस से खुश होकर शो में शामिल एक जज Simon Cowell गोल्डन बजर बजाते हुए भी देखे जा सकते हैं.