बच्चों के साथ राहुल गांधी की पुरानी तस्वीर शादी के फर्जी दावे से वायरल
बूम ने पाया कि तस्वीर में Rahul Gandhi के साथ दिख रही लड़की राजस्थान कांग्रेस की सगंठन महासचिव प्रियंका नंदवाना की बेटी हैं.
Claim
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की पत्नी और बच्चों के दावे से एक पुरानी तस्वीर फिर से वायरल है. इसमें राहुल गांधी एक युवती और तीन बच्चों के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं. फेसबुक पर इसे शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'राऊल विंची अपनी पत्नि जोनिता विंची, बेटा नोहाक विंची, बेटी मिनाक विंची, के साथ टूर में... यही राहुल विंची हिंदुओं को हिंसक जानवर बोलता है और भारत की मूर्ख जनता इसको प्रधानमंत्री बनना चाहती है. पूरे देश में झूठ फैलता है कि मैं युवा कुंवारा नेता हूं लेकिन इसके तार विदेशों से जुड़े हुए हैं इसकी पत्नी का पिता एक ड्रग पेडलर है.'
Fact
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में राहुल गांधी के उनकी पत्नी जोनिता विंची और बच्चों के साथ होने का दावा है। बूम ने पाया कि वायरल दावा फेक है. बूम इस वायरल तस्वीर का फैक्ट चेक फरवरी 2024 में भी कर चुका है. तब हमने अपनी पड़ताल में पाया था कि तस्वीर में राहुल गांधी के साथ दिख रही लड़की राजस्थान कांग्रेस की संगठन महासचिव प्रियंका नंदवाना की बेटी हैं और राहुल के साथ दिख रहे बच्चे उनके रिश्तेदार हैं. हमें न्यूज वेबसाइट राजस्थान तक पर इससे जुड़ी एक फोटो गैलेरी मिली. इसमें बताया गया कि राहुल गांधी अपनी मां सोनिया का बर्थडे मनाने के लिए बूंदी के नैनानी फार्म से सवाई माधोपुर जाने वाले थे, तभी अपना 14वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही कामाक्षी ने उनसे मिलने की इच्छा जताई और फिर राहुल गांधी ने नंदवाना परिवार के चारों बच्चों को हेलीकॉप्टर में बैठाया और आसमान की सैर कराई. बूम ने तब प्रियंका नंदवाना से भी संपर्क किया था. उन्होंने बातचीत में बताया था कि तस्वीर में रेड कलर के कपड़े पहने चश्मा लगाए दिख रही लड़की उनकी बेटी है. इसके अलावा तस्वीर में दिख रहे अन्य बच्चों में उनकी दूसरी बेटी और संबंधियों के दो बच्चे हैं. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें-