बच्चों के साथ राहुल गांधी की तस्वीर चुपके से शादी करने के झूठे दावे से वायरल
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की एक तस्वीर वायरल है. इसे लेकर गलत दावा किया जा रहा है कि उनकी शादी हो चुकी है और तीन बच्चे भी हैं.
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक तस्वीर वायरल है जिसमें वह एक लड़की और तीन बच्चों के साथ दिख रहे हैं. इस तस्वीर को सोशल मीडिया यूजर्स इस दावे के साथ शेयर कर रहे हैं कि राहुल गांधी की चुपके से शादी हो चुकी है और उनके बच्चे भी हैं. बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह दावा पूरी तरह फेक है.
वायरल तस्वीर में राहुल गांधी कुछ लोगों के साथ पोज दे रहे हैं. इसमें एक लड़की और तीन छोटे बच्चे हैं जबकि बैकड्रॉप में हेलिकप्टर दिख रहा है। एक एक्स (ट्विटर) यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'अब कोई यह मत कहना कि हमारी शादी नहीं हुई है. हमारे तीन बच्चे भी हैं..... जब तक सूरज चांद रहेगा..... गांधी परिवार अमर रहेगा।'
यह भी पढ़ें : मेरे घर राम आए हैं... गाने पर डांस करती महिला ओड़िसा की कलेक्टर अनन्या दास नहीं हैं
फैक्ट चेक
बूम की पड़ताल में सामने आया कि राहुल गांधी को लेकर किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है. तस्वीर में राहुल गांधी के साथ दिख रही लड़की राजस्थान कांग्रेस की सगंठन महासचिव प्रियंका नंदवाना की बेटी हैं जबकि साथ में रिश्तेदार के तीन बच्चे. साथ ही यह तस्वीर दो साल पुरानी भी है.
कैसे पता लगाया
बूम ने सबसे पहले राहुल गांधी की शादी को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स सर्च कीं, लेकिन हमें वहां कोई भी ऐसी न्यूज़ नहीं मिली जो इस वायरल दावे की पुष्टि करती हो. इसके बाद हमने वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें कनक न्यूज़ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 10 दिसम्बर 2022 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला जिसके टाइटल में बताया लिखा था कि 'कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपना वादा निभाया, छात्रों को हेलीकॉप्टर की सवारी कराई.'
इस वीडियो में राहुल गांधी के साथ वायरल तस्वीर में लाल रंग के कपड़े पहने चश्मा लगाए दिख रही लड़की को देखा जा सकता है। वीडियो में वह कह रही है, 'हमें बहुत अच्छा लगा और हम दो दिन से स्कूल भी मिस कर रहे थे फाइनली आज हम मिल ही लिए. यह मेरा एक तरह का बर्थडे गिफ्ट है एक तरह से. उन्होंने हमें हेलीकॉप्टर पर घुमाया और हेलीकॉप्टर भी दिखाया.'
वीडियो में लड़की की मां राहुल गांधी को धन्यवाद देते हुए कह रही हैं, 'हमारे बच्चों की खुशी इनके चेहरों पर देख सकते हैं. थैंक्यू राहुल जी थैंक्यू सो मच हमारी और हमारे बच्चों की इच्छा पूरी करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद, तो आज इनकी इच्छा पूरी हुई दिल से धन्यवाद देना चाहूंगी शायद इतना बड़ा गिफ्ट में जीवन में कभी नहीं दे पाती इसको.'
हमें राजस्थान तक न्यूज वेबसाइट पर एक न्यूज स्टोरी भी मिली, जिसमें बताया गया कि राहुल गांधी अपनी मां सोनिया का बर्थडे मनाने के लिए बूंदी के नैनानी फार्म से सवाई माधोपुर जाने वाले थे, तभी अपना 14वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही कामाक्षी ने उनसे मिलने की इच्छा जताई और फिर राहुल गांधी ने नंदवाना परिवार के चारो बच्चों को हेलीकॉप्टर में बैठाया और आसमान की सैर कराई. रिपोर्ट में लड़की की मां के हवाले से कहा गया कि 'ये सपना था बच्चों का जो राहुल ने पूरा किया.'
राजस्थान तक की न्यूज रिपोर्ट में नंदवाना परिवार का जिक्र होने के कारण हमने इससे जुड़े कीवर्ड्स के साथ गूगल पर सर्च किया. इस दौराना पाया कि यह तस्वीर राजस्थान महिला कांग्रेस की सगंठन महासचिव प्रियंका नंदवाना और उनके रिश्तेदार के बच्चों की है.
बूम की पड़ताल
हमने प्रियंका नंदवाना से भी संपर्क किया. उन्होंने बूम से बातचीत में बताया, 'वायरल तस्वीर में रेड कलर के कपड़े पहने चश्मा लगाए दिख रही लड़की मेरी बेटी है. इसके अलावा तस्वीर में उनकी दूसरी बेटी और संबंधियों के दो बच्चे हैं. दिसंबर 2022 में राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान बूंदी के नैनानी फार्म में इन बच्चों को हेलीकॉप्टर पर बिठाया था.'
दूसरी न्यूज साइट्स में क्या मिला
हमें राहुल गांधी के बच्चों को हेलीकॉप्टर में घुमाने से जुड़ी 09 दिसम्बर 2022 की कुछ और मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं. ईटीवी भारत, नई दुनिया और हिंदुस्तान लाइव की रिपोर्ट्स में बताया गया कि राहुल गांधी ने 29 नवंबर 2022 को उज्जैन में 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान टी-ब्रेक में राहुल गांधी और कमलनाथ ने खरसौद खुर्द (बड़नगर) के श्रीराम कॉन्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल के बच्चों के साथ डांस किया था. इसके बाद स्कूल के बच्चों के साथ राहुल ने करीब 30 मिनट बातचीत की थी. तब राहुल गांधी ने तीन स्कूली छात्राओं 11वीं क्लास की शीतल पाटीदार और अंतिमबाला पाटीदार सहित 10 वीं कक्षा की गिरजा पंवार को हेलीकॉप्टर पर घुमाने का वादा किया था. इसके बाद उन्होंने आज राजस्थान के बूंदी में तीनों बच्चों को बुलाकर हेलीकॉप्टर से आसमान की सैर कराई और साथ ही हेलीकॉप्टर से जुड़ी जानकारी भी बच्चों को दी थी.
यह भी पढ़ें : मालदीव की संसद में हुए झगड़े में राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू के पिटने का झूठा दावा वारयल