फास्ट चेक
पुलवामा हमले से जोड़कर वायरल हुआ ग्रुप कैप्टन अभिनंदन का फ़र्ज़ी बयान
बूम ने जांच में पाया कि भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.
Listen to this Article
Claim
"पुलवामा हमला बीजेपी की सोची समझी साजिश थी. मोदी को चुनाव जीतने के लिए इमरान खान मदद कर रहा है और बालाकोट पर बमबारी इमरान खान की सहमति से हुई हैं: विंग कमांडर अभिनंदन"
FactCheck
बूम पहले भी वायरल दावे की पड़ताल कर चुका है. तब हमने अपनी जांच में यह पाया था कि भारतीय वायु सेना के मौजूदा ग्रुप कैप्टन अभिनंदन से जोड़कर वायरल हुआ यह दावा पूरी तरह से फ़र्ज़ी है. उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया था. जांच में हमें कथित बयान से जुड़ी कोई विश्वसनीय न्यूज़ रिपोर्ट भी नहीं मिली थी. इसके अलावा वायरल हो रही यह कटिंग 18 मई 2019 को छपी दैनिक जागरण की है. दैनिक जागरण ने भी उस अंक में ग्रुप कैप्टन अभिनंदन के इस कथित बयान का फ़ैक्ट चेक प्रकाशित किया था.
Claim : भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन ने कहा, 'पुलवामा हमला बीजेपी की साजिश थी और इमरान खान पीएम मोदी को चुनाव जीतने के लिए मदद कर रहा है'.
Claimed By : Facebook users
Fact Check : False