PM मोदी और CM योगी का पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल
बूम ने पाया कि यह वीडियो 2018 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संत कबीर दास की समाधि के दौरे का है.
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक यूजर ने दावा किया है कि इस वीडियो में उत्तर प्रदेश के CM योगी और प्रधानमंत्री मोदी देश की तरक्की के लिए मज़ार पर चादर चढ़ा रहे हैं.
FactCheck
बूम ने अपनी जांच में पाया कि इस वायरल वीडियो के बारे में किया जा रहा दावा भ्रामक है. इस वीडियो का वर्तमान से कोई संबंध नहीं है. बूम इससे पहले फरवरी 2022 में भी इससे सम्बंधित वायरल फुटेज का फैक्ट चेक कर चुका है. उस समय इसकी फुटेज उत्तर प्रदेश चुनावों से जोड़ते हुए वायरल हुई थीं. बूम ने अपनी जांच में पाया था कि यह फुटेज जून 2018 में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए उत्तर प्रदेश दौरे की है. वे इस दौरे में संत कबीर नगर जिले के मगहर में कबीर दास की समाधि पर गए थे. 28 जून 2018 को संत कबीर दास की 500 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पीएम मोदी ने मगहर में कबीर दास की दरगाह का दौरा किया था. उन्होंने कबीर दास की मज़ार पर चादर और फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. उस समय प्रधानमंत्री मोदी ने संत कबीर दास की समाधि की अपनी इस यात्रा से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट की थीं.