फास्ट चेक
क्या इस वायरल तस्वीर में नरेंद्र मोदी के साथ अन्ना हज़ारे हैं?
बूम पहले भी इस तस्वीर के साथ किये गए दावे को ख़ारिज कर चुका है.
Claim
फोटो बहुत पुराना है मगर याराना साफ दिख रहा है मूर्खों अब पूछना नहीं –“अन्ना चुप क्यूं है?”
Fact
बूम ने तस्वीर को रिवर्स इमेज पर सर्च किया तो हमें तस्वीर के साथ कई समाचार रिपोर्ट मिले, जिसमें कहा गया कि मोदी के साथ आरएसएस नेता लक्ष्मणराव इनामदार हैं. उन्हें संघ के दिनों में नरेंद मोदी का गुरु माना जाता था. यह तस्वीर इंडिया टुडे की पत्रिका विंग द्वारा प्रकाशित एक 2014 की न्यूज़ स्टोरी में दिखाई देती है, जिसका शीर्षक है, "द मैन बिहाइंड मोदी : लक्ष्मणराव इनामदार." इसके अलावा हमें यह तस्वीर नरेंद्र मोदी की दुर्लभ तस्वीर से जुड़ी न्यूज़ 18 की एक रिपोर्ट में मिली, जिसमें तस्वीर का क्रेडिट नरेंद्र मोदी ऐप को दिया गया है. बूम पहले भी तस्वीर के साथ किये गए दावे का खंडन कर चुका है.
Claim : वायरल तस्वीर में नरेंद्र मोदी के साथ अन्ना हज़ारे हैं
Claimed By : Social Media Posts
Fact Check : False