फास्ट चेक
बुज़ुर्ग रिक्शा चालक की मौत की पुरानी तस्वीर हालिया दावे से वायरल
बूम ने पाया वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है और यह तस्वीर इंटरनेट पर 2015 से मौजूद है.
Claim
सवारी और रोटी के इंतजार में हुई बुजुर्ग की मौत
FactCheck
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर 2015 से इंटरनेट पर मौजूद है और उसके साथ किया जा रहा दावा ग़लत है. बूम इससे पहले भी इस तस्वीर को फ़ैक्ट चेक कर चुका है. उस वक्त यह तस्वीर ठण्ड से बुज़ुर्ग की मौत के दावे से वायरल थी. 2015 में सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को कई लोगों ने शेयर किया है. नेशनल न्यूज़ स्टोरी नाम के फ़ेसबुक पेज पर यह तस्वीर 16 दिसंबर 2015 को पोस्ट हुई मिली. इस पोस्ट में वृद्ध रिक्शा चालक की मौत का कारण दिल का दौरा बताया गया है. एक अन्य पोस्ट में भी इस तस्वीर को बिहार के पटना एयरपोर्ट के पास का बताते हुए बुज़ुर्ग की मौत का कारण दिल का दौरा बताया गया है. हालांकि बूम को इस तस्वीर से सम्बंधित कोई भी न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली. पूरी स्टोरी नीचे पढ़ें.
Claim : सवारी और रोटी के इंतजार में हुई बुजुर्ग की मौत
Claimed By : Facebook Posts
Fact Check : Misleading