फास्ट चेक
नहीं, ये वीडियो पाकिस्तान में भाजपा कार्यालय खुलने का जश्न मनाते लोगो का नहीं है
बूम ने पाया की वीडियो वर्ष 2019 में जम्मू कश्मीर के अनंतनाग ज़िले में बनाया गया था
Claim
साल भर पुराना एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ दोबारा वायरल है: भाजपा की पाकिस्तान मे पहली शाखा खुल चुकी है । भारत मे तो अक्सर ग़द्दार पाकिस्तानी झंडा लहराते रहे है पर यह देख कर आज तबियत ख़ुश हो गई।
FactCheck
वर्ष 2019 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर दोबारा एक फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल है | वीडियो में दिख रहे लोग भारतीय जनता पार्टी का झंडा लहराते हुए 'जीत हमारी इंशाअल्लाह' के नारे लगा रहे हैं | पोस्ट के साथ लिखा कैप्शन दावा करता है की लोग पाकिस्तान में भाजपा की पहली ऑफ़िस खुलने का जश्न मन रहे हैं | दरअसल वीडियो जम्मू कश्मीर के अनंतनाग ज़िले का है | ये पिछले साल तब शूट किया गया था जब भाजपा प्रत्याशी सोफ़ी यूसुफ़ नामांकन दाखिल करने जा रहे थें | बूम ने पहले पहले भी इस दावे को फ़ैक्ट चेक किया है | बूम की रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लीक करें |
Claim : वायरल वीडियो दावा करता है की पाकिस्तान में भाजपा का पहला ऑफ़िस खुल गया है
Claimed By : Facebook pages
Fact Check : False