फास्ट चेक
नहीं, ऐमिम कार्यकर्ताओं ने भगवा झंडा नहीं जलाया
बूम ने इस फ़र्ज़ी फ़ोटोशॉप्ड तस्वीर को पहले भी ख़ारिज किया है |
Claim
हिन्दुओं कृपया अपनी उदारवादी नींद से बहार निकलो (Hindus please wake up from your secular sleep)
FactCheck
बूम ने पड़ताल में पाया था की प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहादुल मुस्लिमीन यानी ऐमिम के कार्यकर्ताओं ने कुछ महीने पहले नेपाल द्वारा भारतीय इलाके को नेपाली इलाका बताने पर प्रदर्शन किया था | उन्होंने नेपाल का झंडा जलाया था जिसे फ़ोटोशॉप कर कहीं भारतीय तिरंगा तो कहीं भगवा झंडा बताया जा रहा है | प्रतापगढ़ पुलिस ने ट्वीट कर वायरल हो रहे इन फ़र्ज़ी दावों को ख़ारिज किया और लिखा, "उक्त प्रकरण में प्रदर्शित झण्डा नेपाल देश का है, नेपाल देश की संसद द्वारा कथित रूप से भारतीय क्षेत्र को नेपाली क्षेत्र बताये जाने के विरोध में एआईएमआईएम पार्टी प्रतापगढ़ के सदस्यों द्वारा नेपाल देश का सांकेतिक झण्डा जलाया गया है।" बूम की पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें |
Claim : मुसलामानों ने भगवा झंडा जलाया
Claimed By : Facebook posts
Fact Check : False