सालों पुराना यह असंबंधित वीडियो किसान प्रदर्शन के दौरान वायरल
दावे में लिखा है: "इस वीडियो को देखकर भी जो समझ न पाए कि असल प्रदर्शन किसका है तो अव्वल दर्जे के मूर्ख है"
Claim
"इस वीडियो को देखकर भी जो समझ न पाए कि असल प्रदर्शन किसका है तो अव्वल दर्जे के मूर्ख है"
FactCheck
इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है जिसमें इसका हाल में हो रहे किसान प्रदर्शन का होने की बात कही गयी है | यह दावा फ़र्ज़ी है | बूम ने इस वीडियो को पिछले साल नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध प्रदर्शन के दौरान भी वायरल पाया था | तब हमनें दावों को ख़ारिज़ किया था | हमनें पड़ताल में पाया था कि यह वीडियो 2011 में पंजाब के मोहाली शहर में फ़िल्माया गया था जब एक पुलिसकर्मी ने प्रदर्शन कर रहे एक सिख की पगड़ी निकाल दी थी | टाइम्स ऑफ़ इंडिया के एक लेख के अनुसार, मार्च 2011 के आख़िरी हफ़्ते में मोहाली में एक बड़ा आक्रामक प्रदर्शन हुआ था | यह उस वक़्त का है जब पुलिस और वेट डॉक्टरों के बीच झड़प हुई थी | डॉक्टरों को स्थाई नौकरी चाहिए थी जो तब कॉन्ट्रैक्ट पर थी | पूरा लेख पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें |