नहीं, मुस्लिम आतंकियों की सूचना देने के लिए NIA ने नहीं ज़ारी किया है कोई नंबर
बूम ने अपनी जांच में पाया कि मुस्लिम आतंकियों के बारे में जानकारी देने के लिए NIA द्वारा हॉटलाइन नंबर ज़ारी किए जाने का दावा फ़र्ज़ी है.
Claim
"*NIA ने जारी किया नंबर* आपकी जानकारी के अनुसार आतंकी मुसलमानों की रिपोर्ट करने के लिए एक विशेष नंबर। जो मुसलमान सर तन से जुदा का नारा लगाता दिखाई दे जाए, फेसबुक कमेंट में या ट्विटर पर कहीं भी, सीधा उसका स्क्रीनशॉट लें, लिंक कॉपी करें या इस नंबर पर कॉल करें! 011-24368800 Email Id of NIA : info.nia@gov.in, Mobile No. 9654447345 WhatsApp No. 8585931100 Landline No. 011-24368800 Fax No. 011-24368801 इस जानकारी को अपने अपने परिचित लोगों को देकर आप भी अपने नैतिक दायित्व का पालन अवश्य ही करें!"
Fact
बूम पहले भी इस वायरल मैसेज की पड़ताल कर चुका है. तब हमने अपनी जांच में पाया था कि वायरल मैसेज जिसमें 'सर तन से जुदा' का नारा लगाते दिखाई देने वाले मुस्लिमों और आतंकी मुस्लिमों के बारे में जानकारी देने के लिए NIA द्वारा हॉटलाइन नंबर ज़ारी करने का दावा किया गया है. उसमें मौजूद कॉन्टेक्ट्स एनआईए के दिल्ली मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम के हैं. जांच के दौरान हमें एनआईए की पीआरओ ने इससे संबंधित प्रेस रिलीज़ भी भेजा था. जिसमें उन्होंने वायरल मैसेज का खंडन किया था. प्रेस रिलीज़ में लिखा हुआ था कि “कथित रूप से जारी किए गए कुछ भ्रामक संदेश विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किए जा रहे हैं. सभी को यह सूचित किया जाता है कि एनआईए ने ऐसा कोई मैसेज जारी नहीं किया है. इस तरह के मैसेज पूरी तरह से फ़ेक और दुर्भावना से ग्रसित हैं एवं जनता को गुमराह करने के लिए एक शरारत का हिस्सा है”.