फास्ट चेक
आंध्र प्रदेश के सत्य साईं आश्रम के वीडियो को दुबई की मस्जिद बताकर शेयर किया गया
बूम ने पहले भी इस वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे का फ़ैक्ट चेक किया है.
Claim
"दुबई में मुस्लिम ओरतो ने नई पहल करते हुए मस्ज़िद में राम भजन प्रस्तुत किया और उनके शेख पतियों ने ताली बजाकर लयबद्ध उनका साथ दिया, हिन्दुस्तान में होता तो इस्लाम खतरे में आ जाता। शेयर किजिये और 125 करोड लोगो तक पहुचायें"
FactCheck
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा फ़र्ज़ी है. बूम पहले भी इस वायरल दावे का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. वीडियो दुबई की मस्जिद का नहीं, बल्कि भारत के आंध्रप्रदेश का है. हमने पाया कि यह वीडियो आंध्र प्रदेश के अनंतपुर ज़िले के एक कस्बे पुट्टपर्थी में स्थित प्रशांति निलयम सत्य साई राम के आश्रम का है, जहाँ 10 जुलाई 2012 को सर्वधर्म स्वरूप साईं कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में बहरीन, ईरान, कुवैत, ओमान, क़तर, सऊदी अरबिया, सीरिया, टर्की, और संयुक्त अरब अमीरात से आये लोगों ने भाग लिया था. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.
Claim : दुबई में मुस्लिम ओरतो ने नई पहल करते हुए मस्ज़िद में राम भजन प्रस्तुत किया और उनके शेख पतियों ने ताली बजाकर लयबद्ध उनका साथ दिया
Claimed By : Social Media Users
Fact Check : False